यूनियन ने श्रमिकों की साइकिलों में धुंध से बचाव के लिए लगाये रिफ्लेक्टर

Font Size

गुरुग्राम।  शुक्रवार को उद्योग विहार में मारुति के जॉइंट वेंचर कम्पनी जेबीएमएल, कपारो ऑटो, मशीनों प्लास्टिक, कृष्णा इंडस्ट्रीज आदि कम्पनियों के श्रमिकों की करीब 1500 साइकिलों पर धुंध से बचाव के लिए यूनियन के सदस्यों व कम्पनी सेफ्टी विभाग के कर्मचारियों ने रिफ्लेक्टर लगाए। मारुति उद्योग कामगार यूनियन के महासचिव कुलदीप जांघू ने कहा कि वर्तमान के दिनों में कोहरा अपना विकराल रूप लिया हुआ है. इसलिए हमें गुरुग्राम उद्योगों के सभी श्रमिक व आम जन को सुरक्षित करना है। पूरे जनवरी माह में ये कार्य हर रोज चलेगा।

सेफ्टी विभाग के अधिकारी जोगेश्वर साहू, विशाल जोशी, अनिल धनखड़ ने बताया कि धुंध में साईकल वाहन चालक को दिखाई नहीं पड़ती, ऐसे में दुर्घटनाएं होती है.  रिफ्लेक्टर लगने के बाद वाहन चालक को साईकल अवश्य दिखाई देगी और दुर्घटना नहीं होगी। कपारो ऑटो कम्पनी के वाईस प्रेजिडेंट एवं एचआर हेड रत्न यादव, जीएम संजय यादव, जेबीएमएल से शिवदत्त कौशिक व सत्यवीर शर्मा ने इस नेक कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की। रिफ्लेक्टर लगाने में जेबीएमएल यूनियन से महासचिव रामबीर सिंह, उपप्रधान सुभाष, जयवीर, रणबीर राणा, अशोक सैनी, कपारो यूनियन से प्रधान हरिप्रकाश, हरविंदर, सुनील कुमार प्रैस शॉप आदि शामिल थे।

You cannot copy content of this page