पांच डीसीपी और एक दर्जन से अधिक एस एच ओ सड़क पर उतरे
पांच हजार से अधिक वाहनों की हुई जाँच , 590 वाहनों के चालान
अलग-अलग मामलों के 64 आरोपी भी पुलिस के हत्थे चढ़े
गुरुग्राम : गुरुग्राम पुलिस की ओर से गुरुवार रात अपराध पर नियंत्रण के लिए पुलिस महानिदेशक, के निर्देश पर शहर में नाईट डोमिनेशन अभियान चलाया गया। इस ख़ास अभियान में गुरुग्राम पुलिस के सभी डीसीपी, एसीपी, एस एच ओ एवं सभी क्राईम यूनिटों के प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में पुलिस टीम के साथ गस्त पर निकले. इसमें पांच हजार से अधिक वाहनों की जांच की गयी जिसमें 590 वाहनों के चालान किए गए और अलग-अलग मामलों के 64 आरोपी भी पुलिस के हत्थे चढ़े.
गुरुग्राम में अब कानून तोड़ने वाले वाहन चालकों व अपराधियों की नींद हराम होने लगी है. एक तरफ क्राइम ब्रांच ने संगीन अपराधों को अंजाम देने वाले गिरोहों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है जबकि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर जिले में धरपकड़ का अभियान तेज कर दिया गया है.
इसी क्रम में गुरुवार रात्रि को शहर की सड़कों पर जिले के सभी आईपीएस अधिकारी स्वयं ही उतर आये और अपने-अपने इलाके में सघन रात्रि गस्त अभियान छेड़ दिया. इस ख़ास प्रकार के नाईट डोमिनेशन अभियान में बड़ी संख्या में पुलिस बल लगाए गए और शहर के चप्पे चप्पे को सील कर प्रत्येक वाहनों की जांच की गयी. रात में अक्सर अपराध को अंजाम देने या फिर उसकी योजना बनाने वाले अपराधी भी इनके निशाने पर थे. पुलिस को कुछ मामलों में नामजद अपराधियों की तलाश भी थी और उन्हें पांच दर्जन से अधिक अपराधियों को काबू करने में सफलता भी मिली.
गुरुग्राम पुलिस के पी आर ओ रविन्द्र कुमार के अनुसार नाईट डोमिनेशन अभियान में पुलिस जिला पूर्व, पश्चिम, दक्षिण, क्राईम ब्रांच गुरुग्राम व ट्रैफिक पुलिस की कुल 257 पुलिस टीमें तैनात थीं. शहर का कोई भी भाग पुलिस की नजर से अछूता नहीं था और हर मोड़ पर पुलिस कर्मी तैनात थे जो नाके बंदी कर हर आने जाने वाले पर कड़ी नजर रखे हुए थे. इस अभियान की कमान अपने जिले में स्वयं डीसीपी सम्भाल रहे थे .
उनके अनुसार इस तरह के अभियान अपराधों की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए चलाये जाते हैं. इसमें कुल 5669 वाहनों को पुलिस टीमों द्वारा चैक किया गया। इनमें 590 वाहनों के चालान किए गए जबकि 15 वाहन इम्पाऊन्ड किए गए. साथ ही 197 वाहन चालकों के खिलाफ पर्चे भी दर्ज किए गए।
इस नाईट डोमिनेशन की ख़ास बात यह रही कि पुलिस ने विभिन्न क्षेत्रों से अलग-अलग अपराधों के 64 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया जबकि 65 मामले भी दर्ज किये गए। इन अपराधियों से तलाशी के दौरान अवैध 15 पेटी देशी शराब, 16 पेटी अंग्रेजी शराब, 03 देशी कट्टा, 01 पिस्टल, 03 जिंदा कारतूस व 61555/- रु. नगदी भी बरामद की गयी।
रविन्द्र कुमार ने बताया कि इस अभियान के दौरान पुलिस टीमों ने 243 सार्वजनिक स्थानों का औचक निरिक्षण किया व 440 संदिग्ध लोगों के पर्चा अजनबी भी काटे गए|