Font Size
नई दिल्ली : केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने दूरदर्शन न्यूज को दिए साक्षात्कार में दावा किया है की नोट्बंदी और अन्य सुधारों के कारण विकास दर में मामूली गिरावट आई है और अब इसका दौर खत्म हो गया है. उन्होंने वर्ष 2017 कि आर्थिक उपलब्धियों के सवाल पर कहा कि वर्ष 2017 संगठनात्मक आर्थिक सुधारों का वर्ष रहा है. यह वर्ष बजट सुधार, कर सुधार, बैंकिंग सुधार और संरचनात्मक सुधार का वर्ष है. आर्थिक सुधारीकरण की दृष्टि से यह महत्वपूर्ण वर्ष रहा है.
FM @arunjaitley: Nominal decline in growth due to demonetization and other reforms now comes to an end
— Doordarshan News (@DDNewsLive) December 31, 2017