यूनुस अलवी
मेवात : मेवात में यूनिवर्सिटी की मांग को लेकर सामाजिक संगठन हमारा अधिकार मोर्चा रविवार को पुन्हाना उपमंडल के लुहिंगाकला में जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में गांव के बच्चे, बूढे नोजवान सभी ने भाग लिया।
हमारा अधिकार मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ऐडवोकेट अखतर हुसैन झारोकडी ने कहा कि सरकारों ने प्रदेश के सभी जिलो में यूनिवर्सिटी बना दी लेकिन मेवात को इससे वंचित रखा गया है। आजादी के 70 साल बीत जाने के बाद भी मेवात को ना तो रेलवे लाईन से नही जोडा जा सका है और ना ही मेवात कैनाल बनाई गई है। नेता वादा तो करते हैं लेकिन चुनाव के बाद भूल जाते हैं।
मीडिया प्रभारी तौशीफ बीसरू, सद्दाम हुसैन का कहना है कि अगर मेवात इलाका यूनिवर्सिटी, रेल और मेवात कैनाल से जुडजाता है तो ये मेवात की तरक्की में मील का पत्थर साबित होगी। घर रहकर गरीब से गरीब युवक उच्च शिक्षा हासिंल कर सकता है। किसान तीन-तीन फसल ले सकेगा। उनका कहना है कि इन मांग को सरकार तक पहुंचाने के लिए मेवात के बडे गांवो में प्रदर्शन किया जाऐगा उसके बाद ब्लोक फिर जिला स्तर पर विरोध प्रदर्शन कर सरकार को ज्ञापन सौंपा जाऐगा। फिलहाल बिछौर, बीसरू और इंदाना कोठी पर प्रदर्शन किया गया है तथा आगामी 31 दिसंबर को गांव लुहिंगाकला में प्रदर्शन किया जाऐगा।
इस मौके पर अख्तर हुसैन एडवोकेट, तौसीफ खान बिसरू, जानू नवलगढ़, एजाज बिछोर, सद्दाम हुसैन बिछोर, मुस्ताक सिंगार,वासिद अली, अली मोहम्मद बडेड, मोहम्मद हाकिम लुहिंगा, आबिद पापड़ा, हिम्मत सलीम सरपंच, असफाक सैय्यद, आमीन खान, ताहिर नम्बरदार, साहिल, सलमान नई, परवेज आलम एडवोकेट, डॉ याकूब बडेड सहित काफी प्रमुख लोग और युवा मौजूद थे।