Font Size
: जुनेद के मेवात पहुंचने पर किसी ने एक फूल माला तक नहीं डाली हैं
: जुनेद का कहना है कि वह ऑलंपिक में मेडल लेकर मेवात का नाम रौशन करेगा
: 5000 मीटर की रेस वाक(तेज चलना) में रिकोर्ड बनाया
: अब से पहले 20 मिनिट 57 सैंकिड का रिकोर्ड था जिसे जुनेद ने 20 मिनिट 20 सैंकिड में पूरा कर रिकोर्ड बनाया
: गणतंत्र दिवस पर जुनेद का सम्मानित करने की उठी मांग
यूनुस अलवी
पुन्हाना: नेशनल स्कूल गैम्स ऐथलेटिक चैंपियनशिप में 5000 मीटर की रेस वाक(तेज चलना) में मेवात के पचगांव (तावडू) निवासी जुनेद ने देश में प्रथम स्थान प्राप्त कर मेेवात ही नहीं पूरे हरियाणा का नाम रौशन किया है। इतना ही नहीं जुनेद ने राष्ट्रीय स्तर के रिकोर्ड को 37 सैंकिंड से तोड पर बडा काम किया है। जावेद की तम्मना है कि वह जल्द कोमनवेल्थ गेंमों मे पदक लेकर ऑलंपिक में नाम कमाने का इरादा है। वहीं जुनेद के कौच अजय राठी का कहना है कि मेवात में प्रतिभाओं की कोई कमी हैं केवल इन्हें तराशने की जरूरत हैं। उनहोने कहा क जल्द ही वह ऐथलेटिक खेंलों के लिए मेवात से राष्ट्रीय और ंअंतरराष्ट्रीय स्तर के दस खिलाडी तैयार कर रहे हैं। कौच अजय राठी ने बताया कि गत 18 से 22 दिसंबर तक रोहतक में 63वीं नेशनल स्कूल गैम्स ऐथलेटिक चैंपियनशिप 2017/18 का आयोजन किया गया जिसमें देश के सभी राज्यों के खिलाडियों ने भाग लिया। उन्हाने बताया कि हरियाणा स्तर पर जुनेद ने गोल्ड मेडल जीत कर राष्ट्रीय स्तर पर भाग लिया। जुनेद ने पांच हजार मीटर की रेस वाक(तेज चलना) को मात्र 20 मिनिट 20 सैंकिड पर पूरा का राष्ट्रीय खिताब पर कब्जा जमाकर गोल्ड मेडल जीता है। उन्होने बताया कि जुनेद ने गोल्ड मेडल ही नहीं जीता बल्कि उत्तर प्रदेश के नाम राष्ट्रीय रिकोर्ड को 37 सैंकिड से तोडा है। राठी का कहना है कि जुनेद के रिकोर्ड को आठ-दस साल तक कोई तोड नहीं पाऐगा।
वहीं मेवात इलाके में 1991 से 1998 तक शिक्षा का अलख जगाने वाले राज कुमार कादयान का कहना है कि मेवात के एक बेटे ने राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल जीता है फिर भी मेवात के लोगों में कही खुशी नजर नहीं आती है। जुनेद के मेवात पहुंचने पर किसी ने एक फूल माला तक नहीं डाली हैं। उनका कहना है कि ये मेवात में खेलों के प्रति जागरूक्ता ना होना दर्शाता है। वहीं नम आखों से कादयान ने कहा कि उन्होने जो सपना देखा था और जुनेद ने उसे कुछ हद तक पूरा करने की कोशिश की है। उन्होने लोगों से आहवान किया है कि वे अपने खिलाडियों का सम्मान करें और उनकी हौंसला अफजाई के लिए आगे आऐं।
जुनेद का होगा सम्मान
गणतंत्र दिवस पर जुनेद का सम्मानित करने की उठी मांग
समाज सेवी एंव जिला पार्षद साइना चौधरी का कहना है कि जल्द ही तावडू में भव्य समारोह आयोजित कर जुनेद का सम्मान किया जाऐगा। उनहोने कहा कि जिस मुकाम तक अभी कोई मेवाती नहीं पहुंचा है वह जुनेद ने कर दिखाया है। वहीं समाजसेवी रमजान चौधरी का कहना है कि जुनेद ने मेवात का मान बढया है। उनका बडे स्तर पर सम्मानित किया जाऐगा। वहीं रमजान चौधरी और दीन मोहम्मद मामलीका ने मेवात जिला उपायुक्त से जुनेद का गणतंत्रदिवस पर सम्मानित करने की मांग की है।