Font Size
आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराने थाने में शिफारिश की
यूनुस अलवी
मेवात : नूह खंड के गांव देवला नंगली में लोगो की शिकायत पर नूंह के खाद्दय एंव आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर और विजीलैंस की टीम ने मिलकर डीपू होल्डर लियाकत के यहां छापा मारा। छापे के दौरान स्टोक अधिक सामान मिला।
विजलेंस विभाग नूंह कें इंस्पेक्टर ओम प्रकाश भारद्वाज ने बताया कि लोगों की शिकायत पर गांव डीपू होल्डर लियाकत के डीपू पर छापा मारा। यह छापा खाद्दय एंव आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर विजय सिंह को साथ लेेकर मारा गया। उन्होने बताया कि जब डिपोहोल्डर के स्टोक चेक किया तो 24 क्विंटल 34 किलो गेहू स्टोक में अधिक पाया गया और 66 किलोग्राम चीनी 34 किलोग्राम बाजरा और 24 किलोग्राम चने की दाल कम पाई गई। जांच के बाद डिपोहोल्डर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर नूंह थाना को भेज दी गई है।