शहाबुद्दीन के समर्थन में सड़क पर उतरे लालू के लोग

Font Size

 नीतीश के खिलाफ लगाए नारे

पटना :  अपनी सरकार के खिलाफ आरजेडी वर्कर्स सीवान में सोमवार की सुबह में सड़क पर आ गए। ये लोग शहाबुद्दीन की रिहाई की मांग कर रहे थे। प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी किए। सुप्रीम कोर्ट के आदेश से नाराज थे कार्यकार्ता…
धरना कर रहे लोगों ने सीवान के जेपी चौक को पूरी तरह से जाम कर दिया। ये लोग हाथों में तख्तियां लिए हुए थे।  इन पर नीतीश विरोधी नारे लिखे हुए थे। इन लोगों का आरोप है कि सरकार अगर सुप्रीम कोर्ट नहीं जाती तो शायद कोर्ट ऐसा फैसला नहीं सुनाती।
सुप्रीम कोर्ट में प्रदेश सरकार शहाबुद्दीन के पटना हाई कोर्ट से मिली जमानत के खिलाफ में गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने सरकार की दलील सुनने के बाद शहबुद्दीन की जमानत को रद्द कर दिया था। जमानत रद्द होने के बाद 30 सितंबर को शहाबुद्दीन ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। कोर्ट ने शहाबुद्दीन को जेल भेज दिया था।

मीडिया पर भी निकाली भड़ास

– प्रदर्शन कर रहे लोगों ने मीडिया पर भी अपनी भड़ास निकाली।
– इन लोगों ने शहाबुद्दीन के दोबारा जेल जाने का जिम्मेदार सरकार के साथ-साथ मीडिया को भी बताया।
– गुस्साए कार्यकर्ताओं ने एक मीडियाकर्मी से बदसलूकी भी की।
– पिछले दिनों मो.शहाबुद्दीन के आत्मसमर्पण के वक्त भी इलेक्ट्रानिक मीडिया के एक कर्मी को शहाबुद्दीन समर्थकों के गुस्से का शिकार होना पड़ा था।
– इस धरने को सीवान में महागठबंधन सरकार में शामिल दलों में खटास के रूप में भी देखा जा रहा है।
– नीतीश पर शहाबुद्दीन की टिप्पणी के बाद जदयू के स्थानीय नेताओं ने राजद से दूरी बना ली है।

Table of Contents

You cannot copy content of this page