नीतीश के खिलाफ लगाए नारे
पटना : अपनी सरकार के खिलाफ आरजेडी वर्कर्स सीवान में सोमवार की सुबह में सड़क पर आ गए। ये लोग शहाबुद्दीन की रिहाई की मांग कर रहे थे। प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी किए। सुप्रीम कोर्ट के आदेश से नाराज थे कार्यकार्ता…
धरना कर रहे लोगों ने सीवान के जेपी चौक को पूरी तरह से जाम कर दिया। ये लोग हाथों में तख्तियां लिए हुए थे। इन पर नीतीश विरोधी नारे लिखे हुए थे। इन लोगों का आरोप है कि सरकार अगर सुप्रीम कोर्ट नहीं जाती तो शायद कोर्ट ऐसा फैसला नहीं सुनाती।
सुप्रीम कोर्ट में प्रदेश सरकार शहाबुद्दीन के पटना हाई कोर्ट से मिली जमानत के खिलाफ में गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने सरकार की दलील सुनने के बाद शहबुद्दीन की जमानत को रद्द कर दिया था। जमानत रद्द होने के बाद 30 सितंबर को शहाबुद्दीन ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। कोर्ट ने शहाबुद्दीन को जेल भेज दिया था।
मीडिया पर भी निकाली भड़ास