मेवात की सामाजिक बुराई और गोतस्करी के मामले पर 30 दिसंबर को नूंह में बैठक

Font Size
मेवात की सामाजिक बुराई और गोतस्करी के मामले पर 30 दिसंबर को नूंह में बेठ
फोटो–नूंह रेस्ट हाउस में बेठक करते मेवात विकास सभा के पदाधिकारी

यूनुस अलवी

मेवात : मेवात इलाके में जुआ, सटटा, गोकसी, नहरी पानी, यूनिवर्सिटी आदि मांगों को लेकर मंगलवार को सामाजिक संस्था मेवात विकास सभा की नूह रेस्ट हाउस में एक बेठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता सभा के अध्यक्ष सलामुदीन एडवोकेट ने की।
मेवात विकास सभा के पूर्व अध्यक्ष उमर पाडला वे पूर्व अध्यक्ष ऐडवोकेट रमजान चौधरी ने बताया कि मेवात इलाके में फैल रही बुराईयों को लेकर आगामी 30 दिसंबर को नूंह रेस्ट हाउस में मेवात के सियासी, समाजी, मजहबी रहनुमाओं के साथ एक विशेष मीटिंग की जाऐगी जिसमें गोकशी, गोतस्करी, गोचोरी पर बड़ा फैसला लिए जाने पर विमर्श किया जाऐगा। इसके अलावा बेठक में सिंचाई और पीने के पानी के लिए भी सभा का एक प्रतिनिधिमंडल जि़ला प्रशासन नूह से मिलकर इस समस्या से उनको अवगत कराएगा। वहीं सभा की ओर से जुआ, सट्टा, शराब, दहेज़ जैसी सामाजिक बुराईयों के खिलाफ भी सभा विशेष अभियान चलाया जाऐगा। यूनिवर्सिटी, मेवात केनाल और रेल के लिये जो भी संगठन संघर्ष कर रहे मेवात विकास सभा उनका समर्थन करने का फैंसला लिया गया।
मीटिंग में एडवोकेट नूरुद्दीन नूर, असमत खान, दीन मोहम्मद मामलिका, उमर पाडला, अख्तर चंदेनी, अख्तर घासेडया सलम्बा, समय सिंह सलम्बा, मोहम्मद याहया सैफी, रमज़ान चौधरी, इकबाल नगीना, सत्तार नगीना, आसिफ मेवली, जुल्फिकार एडवोकेट, अज़्ज़ु अड़बर, वाहिद सालाहेड़ी, कारी सिराजुद्दीन, मास्टर सफी, मास्टर इलयास, हासिम चेयरमैन आदि शामिल रहे।

You cannot copy content of this page