जम्मू कश्मीर में भारतीय सेना हाई अलर्ट पर

Font Size

नई दिल्ली : जम्मूकश्मीर के बारामूला सेक्टर में 46 राष्ट्रीय रायफल्स के हेडक्वार्टर पर रविवार रात हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना हाई अलर्ट पर है। इस हमले में सेना का एक जवान शहीद हो गया। बारामूला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इम्तियाज हुसैन ने इस मामले पर पत्रकारों को बताया है कि सेना के मुख्यालय पर हमला करने वाले आतंकी किस संगठन से जुड़े थे अभी स्पष्ट नहीं है.

उन्होंने कहा कि सेना और बीएसएफ पर हमला करने वाले आतंकवादी अंधेरा और आम नागरिकों को ढाल बनाते हुए फरार हो गए। उनके अनुसार सुरक्षा बलों ने आतंकियों पर अधिक गोलीबारी नहीं की क्योंकि इससे आम लोगों को नुकसान हो सकता था. उन्होंने कहा कि जीपीएस, तार काटने वाला उपकरण और अन्य सामग्री भी बरामद की गयी है। पोलके जाँच कर रही कि ये आतंकी किस आतंकवादी संगठन के थे.

बताया जाता है कि देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एलओसी के हालात को लेकर जानकारी दी. कहा जाता है कि  उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को सर्जिकल स्ट्राइक के बाद ताजा हालात से भी अवगत कराया.

You cannot copy content of this page