लायस क्लब ऑफ फरीदाबाद सिटी डिस्ट्रिक 321-ए-1 के “प्रधान ” बने लॉयन अनुराग गर्ग

Font Size

लायस क्लब ऑफ फरीदाबाद सिटी डिस्ट्रिक 321-ए-1 के "प्रधान " बने लॉयन अनुराग गर्ग 2

अरूण गुप्ता सचिव जबकि रामरतन

गोयल कोषाध्यक्ष बनाए गए 

फरीदाबाद, 25 दिसम्बर। लॉयस क्लब ऑफ फरीदाबाद सिटी 321-ए-1 की ओर से होटल गोल्डन गैलेक्सी में इंस्टालेशन सेरेमनी का आयोजन किया गया। इसमें 2017-18 सेशन के लिए लॉयस क्लब ऑफ फरीदाबाद सिटी 321-ए-1 नई टीम की घोषणा की गई। लायन अनुराग गर्ग को प्रेजिडेंट, अरूण गुप्ता को सचिव, रामरतन गोयल को कोषाध्यक्ष के पद के लिए चुना गया। कार्यक्रम का आरम्भ राष्ट्रगान से किया गया। आज के समारोह के चीफ गेस्ट, डिस्ट्रिक गवर्नर, बीएम शर्मा, चेयरमैन इंस्टालेशन, लायन वीएस कुकरेजा, ऑफिसर तेजपाल सिंह खिल्लन, एम.एल. अरोड़ा ने द्वीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया।

समारोह में विशेष अतिथि के रूप में लॉयन टी.एस.अरोड़ा उपस्थित थे जबकि डी.के.चुघ ने मास्टर सैरामनी की भूमिका निभाई। इस अवसर पर रिक्की गर्ग ने लायनेस क्लब की सभी महिला सदस्यों का स्वागत किया।

लॉयस क्लब ऑफ फरीदाबाद सिटी 321-ए-1 की ओर से प्रधान अनुराग गर्ग ने कार्यकर्म में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत किया । इस अवसर पर तेजपाल सिंह खिल्लन ने अपने संबोधन में चुने गए सदस्यों को क्लब की नीति व योजनाओं एवं किया जा रहे जनहित के कार्यों के बारें में जानकारी दी और सभी सदस्यों को समाजसेवा के प्रर्ति समर्पित रहने के लिए कुछ टिप्स दिए. उन्होंने समाज सेवा के लिए क्लब के सदस्यों को शपथ भी दिलाई। प्रेजिडेंट बनने पर लॉयन अनुराग गर्ग का क्लब के सभी सदस्यों ने फूल-मालाओं द्वारा जोरदार स्वागत किया।

इस अवसर पर प्रेजिडेंट अनुराग गर्ग ने अपने संबोधन में सदस्यों को आश्वस्त किया कि उन्हें जो जिम्मेदारी आज सौंपी गई है उसे वे बखूबी निभाने की प्रयास करेंगे.  उन्होंने समाजसेवा के कार्यों से क्लब के सभी सदस्यों को साथ लेकर लोगों की भलाई के लिए हमेशा तत्पर रहने की बात की ।

इस अवसर पर रविन्द्र वोहरा रीजनल चेयरमैन, राजन भाटिया वाइस रीजनल चेयरमैन, आरडी शर्मा ,जोन चेयरमैन, सुरेश अग्रवाल चेयरमैन इंस्टालेशन, राजेश गुप्ता रिप्सेशन चेयरमैन, ओ.पी. बंसल, के सी. गर्ग, रमेश बंसल, सुनील अग्रवाल, आशुतोष मित्तल, आनन्द गुप्ता, अशोक जैन, जे.पी. बंसल, हरीश गुप्ता सहित दर्जनों लॉयन मौजूद थे।

You cannot copy content of this page