Font Size
इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला मेवात पहुंचे
चौटाला ने नूंह, फिरोजपुर नमक और आलदूका में सभाओं को सम्बोधित किया
चौटाला का आरोप भाजपा और कांग्रेस एसवाईएल नहर को बनवाना नहीं चाहती
सुप्रिम कोर्ट के फैंसले के एक साल बाद भी नहीं बन सकी एसवाईएल
फरवरी तक एसवाईएल पर काम शरू नहीं हुआ तो 7 मार्च को दिल्ली में बडा प्रदर्शन होगा
एसवाईएल आने से मेवात कैनाल का पानी किसानों को आसानी से मिल सकेगा
समारोह में एमएलए जाकिर, एमएलए नसीम, पूर्व मंत्री इलयास, पूर्व एमएलए गोपीचंद मौजूद रहे
एमएमएस स्कूल में रेनू की मौत का परिवार को इंसाफ दिलाया जाऐगा: चौटाला
इस खबर की लाइव वीडियो देखने के लिए खबर के नीचे जाएँ :
यूनुस अलवी
मेवात : इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला सोमवार को नूंह जिला पहुंचे इस मौके पर उनहोने नूंह, फिरोजपुर नमक और आलदूका सहित कई कई गांव और शहरों में सभाओं को सम्बोधित किया। इस मौके पर चौटाला कांग्रेस और बीजेपी सरकार पर जमकर बरसे। वहीं उनहोने एसवाईएल के मुद्दे पर करीब एक साल पहले सुप्रिम कोर्ट द्वारा दिऐ गऐ फैंसले को अभी तक लागू ना किये जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला। उनहोने कहा कि अगर एसवाईएल नहर का काम फरवरी तक शुरू नहीं किया गया था तो आगामी 7 मार्च को दिल्ली में बडा प्रदर्शन किया जाऐगा। एसवाईएल का पानी आने से मेवात के किसानों 600 क्यूसिक मेवात कैनाल का पानी यहां के लोगों को आसानी से मिल सकेगा।
इससे पहले उन्होने गांव फिरोजपुर नमक में जन सभा को सम्बोधित करते हुऐ कहा कि पहले कांग्रेस और अब भाजपा जनता को लूटने का काम कर रही है। चुनावों से पहले किऐ गऐ एक भी वादे सरकार ने पूरे नहीं किए। मोदी-मोदी का नारा लगाने वाले युवाओं को ना नाकरी दी और ना ही बेराजगारी भत्ता ही दिया। किसानों को फसल की लागत का 50 फीसदी अधिक देने और स्वामीनाथन आयोग की शिफारिश को लागू करने की बात और विदेशों में जमा काला धन लाकर लोगों के खातों में 15-15 लाख रूपये डालने का वादा भी एक ढकौसला साबित हुआ। वहीं गुजरात में जनता भाजपा और कांग्रेस से तंग थी लेकिन हार्दिक पटेल आदि की टीम अगर एक जुट होकर चुनाव लडती तो वे जीत हांसिल करते।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में पिछले तीन वर्षों में कानून व्यवस्था की पोल खुल चुकी है। सरकार हर क्षेत्र में फैल हो चुकी है। प्रदेश में आए दिन गैंग रेप, बलात्कार, चौरी, डकैती, हत्या एंव फिरौती आम बात हो चुकी है। रोजगार के नाम पर युवाओं का मजाक उड़ाया जा रहा है। अभय सिंह चौटाला ने कहा कि इनेलो कि सरकार बनने पर स्व: चौधरी देवीलाल जी की तरह पहली कलम से किसान, मजदूर व कमेरे वर्ग का कर्ज माफ करेंगे, किसानों के ट्यूबवेल का बिजली बिल पूरा माफ तथा घर की बिजली का आधा बिल माफ करेंगे, गरीब कन्या की शादी में 5 लाख रुपये कन्यादान देने का काम करेंगे, बुढापा, विधवा व विकलांग पेंशन 2500 रुपये प्रति माह करेंगे तथा हर घर में नौकरी व रोजगार देने का काम करेंगे।
चौटाला ने कहा कि पिछले तीन वर्षों में इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी ने विपक्ष की भूमिका पूरी तरह निभाई है। हर समस्या को विभिन्न स्तरों पर पार्टी ने जोरदार तरीके से उठाया है।
उन्होंने अध्यापकों के भर्ती पर चौ0 औमप्रकाश चौटाला व डॉ0 अजय सिंह चौटाला के जेल जाने पर कहा कि अगर 3200 घरों को रोजगार देना गुनाह है तो चौटाला परिवार ऐसा गुनाह बार-बार करेगा। उन्होंने कहा कि अब तो 3200 अध्यापकों को रोजगार दिया आगे हम बत्तीस लाख रोजगार देने से भी पीछे नहीं हटेंगे।
जनसभाओं को पूर्व डिप्टी स्पीकर गोपीचंद गहलोत, नूँह से इनेलो विधायक चौधरी ज़ाकिर हुसैन, पूर्व मंत्री चौ0 मो0 इलयास, विधायक नसीम अहमद, जिलाध्यक्ष मास्टर बदरुद्दीन आदि इनेलो के वरिष्ठ नेताओं ने भी संबोधित किया। नूँह से इनेलो विधायक चौधरी ज़ाकिर हुसैन ने कहा कि इनेलो ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो चौ0 ओमप्रकाश चौटाला के आशीर्वाद व मार्गदर्शन में खेलरत्न चौ0 अभय सिंह चौटाला के नेतृत्व में प्रदेश के हितों व अन्याय के खिलाफ हर तरह की लड़ाई लड़ रही है। उन्होंने कहा कि आज चौ0 अभय सिंह चौटाला जी के नेतृत्व का ही परिणाम है जो मेवात क्षेत्र को नहरी पानी मिल रहा है। वो मेवात क्षेत्र की हर छोटी-बड़ी लड़ाई लडऩे के लिए दिन-रात प्रयासरत हैं। विधायक चौधरी ज़ाकिर हुसैन ने कहा कि पिछली कांग्रेस की तरह अब भाजपा की सरकार में आम-जन परेशान हो चुका है। अब वो दिन दूर नहीं जब प्रदेश में इनेलो की सरकार होगी और इनेलो सुप्रीमो चौ0 ओमप्रकाश चौटाला हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री होंगे।
इस अवसर पर रणजीत नंबरदार ईंडरी, देवी सिँह प्रधान, हरीश शर्मा उर्फ बॉबी, जगन पार्षद, अमरसिँह सरपंच, राकेश देशवाल, गणेश दास अरोड़ा, हाजी सुबराती खान, चौ0 मौ0 तलहा एडवोकेट, हरीश मलिक, जान मौ0 हल्का अध्यक्ष, महिला अध्यक्ष सरोज, जगन पार्षद, आस मौ0 सालाहेड़ी, हितेश देशवाल, श्री चंद सरपंच, हाजी ईलयास, इमरान, हाफिज शाद, पहलू कंवरसीका, अल्ली प्रधान, सिराज, हाजी फते मो0, याकूब सरपंच, वहीद सरपंच, हाजी अब्दुल्ला सरपंच, रमजान सरपँच रोजकामेव, मौ0 खाँ सरपंच, जाकिर भड़ंगाका, हाजी सोहराब सरपंच, खुर्शीद सरपंच निजामपुर, प्रकाश सरपंच किरा, लाला वैद, जाहुल ठेकेदार, एजाज, इब्राहीम पहलवान, जावेद, असगर अली, आसू पहलवान, इस्लाम सरपंच, दीन मौ0, तय्यब, हाजी आसम, मामचंद,सुंदर नंबरदार आदि हजारों इनेलो कार्यकर्ता मौजूद थे।
इस खबर की लाइव वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें :
https://youtu.be/2cTedJLBDO4
यह खबर भी पढ़ें : हरियाणा में सरल प्लेटफार्म पर 12 विभागों की 100 से अधिक सेवाएं आनलाईन हुईं
हरियाणा में सरल प्लेटफार्म पर 12 विभागों की 100 से अधिक सेवाएं आनलाईन हुईं