कांग्रेस नेता ने गुजरात में हार के लिए दोनों कांग्रेसियों के बयान को जिम्मेदार ठहराया
नई दिल्ली: गुजरात में कांग्रेस सत्ता में तो नहीं आ पाई लेकिन चुनाव के मैदान में बीजेपी को कड़ी टक्कर दी. लेकिन हार को लेकर अब पार्टी के अंदर आवाज उठने लगी है. कांग्रेस के बड़े नेता वीरप्पा मोइली ने कहा है कि पीएम मोदी को लेकर मणिशंकर अय्यर के नीच वाले बयान और राम मंदिर का मुकदमा टालने वाले कपिल सिब्बल के बयान से पार्टी को नुकसान हुआ है.
वीरप्पा मोइली ने पार्टी के नेताओं को नसीहत भी दी है कि आज जब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी खुद को राष्ट्रीय राजनीति में स्थापित कर चुके हैं और देश उन्हें महान नेता के तौर पर देख रहा है, कांग्रेस के नेताओं को ऐसा बयान नहीं देना चाहिए जिससे पार्टी का नुकसान हो.
वीरप्पा मोइली ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
वीरप्पा मोइली कहा है, ‘’कपिल सिब्बल और मणिशंकर अय्यर के बयान से पार्टी को नुकसान हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन दोनों नेताओं के बयान का अधिकतम इस्तेमाल किया. चुनाव में जीत के लिए पीएम मोदी ने निचले स्तर तक जाकर इन बयानों का इस्तेमाल किया.’’ उन्होंने आगे कहा, ‘’मुझे नहीं लगता कि कभी इस देश का कोई प्रधानमंत्री किसी भी कीमत पर चुनाव जीतने के लिए इतने निचले स्तर तक गया हो.’’
राहुल एक महान नेता, पीएम मोदी को टक्कर दे रहे हैं
इतना ही नहीं मोइली ने यह भी कहा, ‘’पार्टी नेताओं को इस बात का एहसास होना चाहिए कि आज जब राहुल गांधी राष्ट्रीय राजनीति में खुद को स्थापित कर रहे हैं तब उनकी मदद करनी चाहिए और पूरा समर्थन करना चाहिए.’’ उन्होंने कहा, ‘’आज देश के महान नेता के तौर पर लोग राहुल गांधी को देखते हैं जो नरेंद्र मोदी को चुनौती दे सकते हैं. इसलिए कांग्रेस के हर नेता का कर्तव्य है कि कोई ऐसा बयान न दें, जिससे पार्टी को नुकसान पहुंचे.’’
बीजेपी ने कहा- कांग्रेस करती है नफरत की राजनीति
बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने वीरप्पा मोइली के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि हमने पहले ही कह दिया था कि कांग्रेस नफरत की राजनीति कर रही है गुजरात की जनता ने ऩफरत की राजनीति को नकार दिया है.
मणिशंकर अय्यर ने क्या कहा था?
गुजरात के चुनावी घमासान के बीच में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने पीएम मोदी को नीच कहा था. उन्होंने कहा था, ‘’आंबेडकर जी की सबसे बड़ी ख्वाहिश थी. उसको साकार करने में एक व्यक्ति का सबसे बड़ा योगदान था. उसका नाम जवाहर लाल नेहरु था. इस परिवार के बारे में ऐसी गंदी बातें कहें और वो भी जबकि आंबेडकर जी की याद में एक बहुत बड़ी इमारत का यहां उद्घाटन हो रहा है. मुझेको लगता है कि ये आदमी बहुत नीच किस्म का आदमी है, इसमें कोई सभ्यता नहीं है.’’
बता दें कि राजधानी दिल्ली में बीआर आंबेडकर की याद में एक इमारत का उद्घाटन करने के दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला था. इसी के बाद मणिशंकर ने नीच वाला बयान दिया था. मणिशंकर के इसी बयान को पीएम मोदी ने चुनाव के मैदान में खूब उछाला था और इसे गुजरात का अपमान बताया था.