बॉलीवुड में पाकिस्तानी कलाकार के लिए दरवाजा बंद

Font Size

इम्पा में सर्वसम्मति से लिया निर्णय

मुंबई: अब फिलहाल बॉलीवुड में पाकिस्तानी कलाकार कम नहीं कर पाएंगे. गुरुवार को इम्पा महासभा कि वार्षिक बैठक में लगभग 200 फिल्म निर्माता शामिल हुए. बाते गया कि सभी ने सर्वसम्मति से पाकिस्तानी कलाकारों से फिल्मों में काम नहीं करवाने का निर्णय लिया.
उल्लेखिन्य है कि यह फ़िल्म निर्माताओं की सबसे बड़ी संस्था है. इस फैसले से अब पाकिस्तानी कलाकारों पर भारतीय फ़िल्म जगत में कम करने पर पाबंदी रहेगी.
इम्पा कि ओर से कहा गया है कि पाकिस्तान द्वारा आतंकवाद को बढ़ावा देने के खिलाफ देश में जनाक्रोश को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. बैठक में इस संबंध में एक प्रस्ताव लाया गया. आम सहमती बनी कि जब तक हालात सामान्य नहीं होते तब तक कलाकारों के साथ पाकिस्तानी टेक्नीशियनों को यहाँ काम करने कि इज़ाज़त नहीं होगी.

निर्माता टी पी अग्रवाल व अशोक पंडित ने इस निर्णय कि पुष्टि की। कहबर है कि अग्रवाल ने अपनी फ़िल्म से राहत फतह अली खान का रिकार्ड किया गाना भी हटा दिया है।

Table of Contents

You cannot copy content of this page