Font Size
सीवान : सीवान में पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड की जांच कर रही सीबीआई की टीम ने हत्याकांड की जांच को अंजाम तक पहुचाने के लिए उस घटना की कहानी घटना स्थल पर फिर दुहराई।सी बी आई की टीम ने घटना स्थल पर फिर से हत्या के तरीके को दुहराया।
इसके लिए टीम के एक सदस्य को पत्रकार राजदेव बनाया गया और उसे बाइक से उस जगह भेजा गया तथा गोली चलाई गयी।इस मॉक ड्रील का नेतृत्व सी बी आई के डी एस पी रावत ने किया।इस दौरान सीवान स्टेशन रोड में आवा गमन पूरी तरह रोक दिया गया था।