चंडीगढ़/ जम्मू : भारतीय सेना द्वारा आतंकवादी ठिकानों पर किये गए हमले के मद्देनजर एहतियातन जम्मू कश्मीर और पंजाब में पाकिस्तान से लगते इलाके को खली करा लिया गया है. खबर है कि सीमा के 10 किलोमीटर के दायरे में रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजना शुरू कर दिया है. सूत्रों का कहना है कि उन इलाके के स्कूलों को भी अगले आदेश तक बंद करा दिया गया है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में पंजाब के सीएम प्रकाश सिंह बदल ने जानकारी दी है कि गुरदासपुर में 219 और फिरोजपुर में 300 गांव खाली करवाए गए है. इसके अलावा अमृतसर में 137 और तरनतारन में भी 35 गांव खाली करवाए गए हैं. उनके अनुसार पठानकोट में 65 और फाजिल्का में 60 गांवों के लोगों को सुरक्षित जगहों पर भेजा गया है.
दूसरी तरफ अटारी-वाघा सीमा पर होने वाले बीटिंग रिट्रीट समारोह से भी आम जनता को अलग रख दिया गया. जम्मू के एक अधिकारी ने यह माना है कि एलओसी से लगे गांवों के निवासियों से ऐहतियाती कदम के तौर पर सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए कहा गया है. राज्य के रजौरी और पुंछ में नियंत्रण रेखा से लगे क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को यह सलाह दी गयी है.