मारुती सुजुकी मजदूर संघ में बेलसोनिका यूनियन शामिल

Font Size

 29-kuldip-1-a29-kuldip-3-a

भविष्य में संघ का विस्तार किया जायेगा : कुलदीप जांघू

गुरुग्राम :  आईएमटी मानेसर में फेस 3 A में स्थित बेलसोनिका ऑटो कॉम्पोनेन्ट इंडिया लिमिटेड में नवगठित श्रमिक यूनियन कोवीरवार को मानेसर में कम्पनी के समीप पार्क में बेलसोनिका यूनियन के प्रधान अतुल कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई। उसके बादऔपचारिक रूप से मारुती सुजुकी मजदूर संघ में बेलसोनिका यूनियन को शामिल किया गया। अब मारुती सुजुकी मजदूर संघ में पांचयूनियन शामिल हो गई हैं। इससे पहले संघ में मारुति उद्योग कामगार यूनियन, मारुती सुजुकी मजदूर यूनियन, मारुती सुजुकी पावर ट्रैनएम्प्लाइज यूनियन, सुजुकी मोटरसाइकिल एम्प्लाइज यूनियन शामिल थी।

मारुती सुजुकी मजदूर संघ के मुख्य सरंक्षक कुलदीप जांघू ने कहा कि भविष्य में संघ का विस्तार किया जायेगा। गत माहबेलसोनिका में पिछले दो साल से चल रहे श्रमिक विवाद का बहुत बेहतर निपटारा हुआ है। हमारा मकसद है कि समस्त गुडगाँव मेंऔघोगिक शांति बनी रहे, किसी भी विवाद को टकराव की स्थिति से बेहतर बातचीत के जरिये निपटाया सकता है। बैठक में उपस्थितसभी एमएसएमएस के पदाधिकारियों ने अपनी पूर्ण जिम्मेदारी निभाने, संगठन के सिद्धांतों का पालन करने की जिम्मेदारी भी ली। बैठकमें मारुति सुजुकी मजदूर यूनियन से अजमेर सिंह, दौलत राम, मारुती उद्योग कामगार यूनियन से राजेश कुमार, राममेहर, मारुती सुजुकीपावर ट्रैन से अनिल कुमार, योगिंद्र सिंह, सुजुकी मोटरसाइकिल यूनियन से गुलशन कुमार, रणजीत सिंह, बेलसोनिका यूनियन से अजितसिंह, जसबीर सिंह सहित समस्त यूनियनों की कार्यकारिणी मौजूद थी।

You cannot copy content of this page