बुधवार से धारूहेड़ा से न्याय संघर्ष रैली : कुलदीप

Font Size

गुरुग्राम :  अलवर के टपूकड़ा स्थित हौंडा मोटरसाइकिल एवं स्कूटर इंडिया लिमिटेड से निकाले गए श्रमिकों और उनके खिलाफ लगाये गएमुकद्दमों को वापिस लेने की मांग को लेकर बुधवार से धारूहेड़ा से न्याय संघर्ष रैली शुरू हुई थी जो कि रात पटौदी में रुकी और वीरवार कोसुबह पटौदी से जमालपुर होते हुए आईएमटी मानेसर में फेस 3 मारुती सुजुकी इंडिया लिमिटेड से होती हुई हौंडा मोटरसाइकिल एवंस्कूटर कम्पनी से होती हुई मानेसर स्थित देवीलाल पार्क में खत्म हुई। वीरवार को रात हयातपुर रैली का ठहराव किया। यह न्याय संघर्षरैली गुडगाँव होती हुई 2 अक्टूबर को जंतर-मंतर पर बैठे भूख हड़ताल पर आंदोलनकारी हौंडा श्रमिकों के अनशन स्थल पर जायेगी।

श्रमिक नेता कुलदीप जांघू ने बताया कि मारुती सुजुकी मजदूर संघ की पांचों यूनियन ने अगुवाई की तथा हौंडा टपूकड़ा सेसोनू सन्धु, दीपक महला के नेतृत्व में एफसीसी सहित दर्जनों यूनियन ने प्रदर्शन में भाग लिया। मानेसर स्थित हौंडा के प्लांट पर प्रदर्शनमें सरकार व प्रबन्धन विरोधी नारेबाजी की। प्रदर्शन में सतीश खटकड़, रामनिवास, ख़ुशी राम, अमित कुमार, गिरिराज शर्मा, अनिलकुमार, राजेश कुमार, अजमेर सिंह, दौलत राम, धीरेंद्र तिवारी, अशोक यादव, विकास, बिजेंद्र, धर्मेंद्र यादव, गुलशन कुमार, योगीन्द्र सिंह,महेश प्रशाद, राजेश, अतुल कुमार, जसबीर, अजित सिंह, मोहिंदर कपूर, अरविन्द कुमार आदि नेताओं ने भाग लिया।

You cannot copy content of this page