अब दिल्ली में फ्री इन्टरनेट वाई  फाई सेवा 

Font Size

 

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी की सरकार ने चुनव से पूर्व दिल्ली के लोगों को फ्री इन्टरनेट वाई  फाई सेवा देने का वायदा किया था लेकिन अब तक इस पर अमल करने में नाकामयाब रही. संभव है उनकी प्रतिद्वंदिता में ही सही लेकिन केंद्र सरकार की टेलीफोन कंपनी महानगर टेलीफोन लिमिटेड (एमटीएनएल) ने यह सुविधा दिल्ली के लोगों के लिए शुरू कर दी है. बधाई ही , अब दिल्ली वाले बिना किसी खर्चे के इंटरनेट का लाभ ले सकेंगे. एमटीएनएल की और से यह सेवा बुधवार को माई-वाई-फाई सर्विसेज के तहत लांच की गयी.

दिल्ली में इस फ्री इंटरनेट का लाभ किसी भी स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैबलेट पर लिया जा सकता है. इसकी शुरुआत नई दिल्ली सीट से भाजपा की सांसद मिनाक्षी लेखी ने अपने स्मार्टफोन में फ्री वाई-फाई का लाभ लेकर की. एमटीएनएल की और से कहा गया है कि यह सुविधा लालकिला, पुराना किला, कुतुबमीनार, हुमायूं का किला और इण्डिया गेट इलाके में भी शीघ्र ही मिलेगी. इसे फ्री वाई-फाई हॉट स्पॉट सेवा का नाम दिया गया है. यह डिजिटल इण्डिया अभियान के तहत शुरू की गयी है.

कैसे ले सकेंगे फ्री वाई-फाई का लाभ ?

  • एमटीएनएल वाई-फाई हॉट स्पॉट इस्तेमाल करने के लिए ब्राउज़र पर जाकर गेट माय फ्री 15 मिनट्स पर लॉग इन करना होगा.
  • यहाँ आप अपना मोबाइल नंबर, नाम और ईमेल-आईडी रजिस्टर करें.
  • आप को केवल एक बार लॉग-इन करना है फिर रोजाना 30 मिनट तक नेट दो बार में इस्तेमाल कर सकेंगे.
  • एक बार में 15 मिनट फ्री में इंटरनेट यूज कर सकेंगे
  • ध्यान रहे कि 24 घंटे में एक मोबाइल नंबर पर दो बार यानी 30 मिनट से ज्यादा मुफ्त इंटरनेट का लाभ नहीं लिया जा सकता है. 
  • अगर इससे अधिक समय तक माई-वाई-फाई सर्विस का लाभ लेन चाहते हैं तो आपको इसके लिए पैसे खर्च करने होंगे.

You cannot copy content of this page