मुसलमानों के लिए प्रोग्रेस पंचायत का मेवात से

Font Size

नई दिल्ली : अभी हाल ही में प्रधान मन्त्री नरेन्द्र मोदी ने अपने भाषण में मुसलमानों को केवल वोट के रूप में लेने की आलोचना की थी. साथ ही उन्होंने  इस समुदाय के पिछड़ेपन को समाप्त करने की दिशा में ठोस प्रयास करने का वायदा किया था. इसे ही ध्यान में रखते हुए मुसलमानों के सशक्तिकरण के लिए केंद्र सरकार गुरुवार से अल्पसंख्यकों के लिए ‘प्रोग्रेस पंचायत’ नामक प्रोग्राम शुरू करने जा रही है.

अल्पसंख्यक मंत्रालय ने इस योजना के लिए सबसे पहले हरियाणा राज्य के मेवात को चुना है.  इसमें सभी सरकारी  योजनाओं की जानकारी आम आदमी को दी जाएगी. साथ ही उनसे विकास के लिए आवंटित धन का उपयोग किस प्रकार किया जाये इस पर भी चर्चा होगी.

मेवात में इसका आयोजन गरुवार को किया जायेगा.  इस सम्बन्ध में अल्पसंख्यक विभाग के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बताया है कि प्रोग्रेस पंचायत का लक्ष्य सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक, स्वास्थ्य और आधारभूत संरचना के क्षेत्र की योजनाओं की जानकारी देना है। उनके अनुसार सरकार लोगों से जानना चाहेगी कि उनके विकास के लिए निर्धारित धन का कैसे उपयोग किया जाए। इसके बाद यह कार्यक्रम दक्षिण भारत सहित अन्य राज्यों में आयोजित किया जायेगा.

You cannot copy content of this page