करोड़ों की हेराफेरी करने वाले बिल्डरों के खिलाफ 13 मामले दर्ज

Font Size

नोएडा: मिडिया की खबरों के अनुसार नोएडा पुलिस ने फ्लैट खरीदारों के साथ धोखाधड़ी कर करोड़ों रुपये की हेराफेरी करने वाले बिल्डरों के खिलाफ मामला दर्ज करने की कवायद शुरू कर दी है. खबर है कि अब तक नोएडा के छह थाना क्षेत्रों में 13 प्रोजेक्ट के निदेशकों के खिलाफ मामला दर्ज किया जा चूका है जिनमे नौ मामले आम्रपाली बिल्डर के खिलाफ हैं. बताया जाता है कि एक मामला सुपरटेक बिल्डर के खिलाफ है जबकि तीन मामले अन्य बिल्डरों के खिलाफ भी हैं.

खबर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पीआरओ प्रभात दीक्षित के हवाले से बताया गया है कि 31 अगस्त को ग्रेटर नोएडा आए मंत्रियों के समूह के सामने सैकड़ों की संख्या में फ्लैट खरीदारों ने अपनी आपबीती सुनाई थी. खरीदारों ने इन धोखाधड़ी कर उनके पैसे हड़पने वाले बिल्डरों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की थी.  मंत्री समूह ने पुलिस को शिकायतों के आधार पर मामला दर्ज करने का निर्देश दिया था. 

फ्लैट खरीदारों की शिकायत के आधार पर आम्रपाली बिल्डर के खिलाफ थाना बिसरख में 8 मामले दर्ज हुए हैं. थाना सेक्टर 49 में भी आम्रपाली सिलिकॉन सिटी के खरीदारों की शिकायत पर मामला दर्ज हुआ है. इन मामलों में आम्रपाली बिल्डर के निदेशक अनिल शर्मा एवं अन्य डायरेक्टरों का नाम आरोपियों में हैं. जबकि थाना बिसरख में सुपरटेक बिल्डर के इको विलेज टू के निवेशकों की शिकायत पर मामला दर्ज हुआ है. इसी तरह थाना सूरजपुर में एकदंत वेलफेयर सोसाइटी, थाना कासना में टेक्नो सिटी अपार्टमेंट, थाना एक्सप्रेसवे में टुडे होम्स एवं थाना फेस 3 में द पार्क एवेन्यू नामक बिल्डर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है.खबर के अनुसार पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

उल्लेखनीय है कि तीन दिन पूर्व उत्तर प्रदेश सरकार के तीन मंत्रियों का समूह संदीप महाना के नेतृत्व में नोएडा पहुंचा था. मंत्रीसमूह के सामने फ्लैट खरीदारों ने अपनी समस्या रखी थी. उसके बाद ही मामले दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू हुई .

You cannot copy content of this page