दिल्‍ली में बुजुर्ग दंपति की हत्‍या, नौकर फरार

Font Size

नई दिल्ली : दिल्‍ली के अशोक विहार फेज तीन के ईसी ए 103 दीप एंक्‍लेव में बुजुर्ग दंपति की हत्‍या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बताया जाता है कि दोनों बुजुर्ग रिटायर्ड सरकारी नौकर थे. इस घटना के बाद बुजुर्गों का रात वाला नौकर भी घर से फरार है. सूत्रों का कहना है कि बुजुर्ग दंपति की मौत के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो बताया कि घर का सामान भी बिखरा पड़ा था. ऐसे में लूट के बाद हत्‍या का शक हो रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दोनों पति पत्नी सेंट्रल स्‍कूल में टीचर थे. पुलिस सूत्रों के अनुसार रामलाल भूटानी नाम के बुजुर्ग जहां 75 साल के हैं वहीं महिला कौशल भूटानी की उम्र 70 साल बताई जा रही है.  बुजुर्ग महिला का गला कटा हुआ है. जबकि शरीर पर कई चोटों के निशान भी हैं. इस घटना की जानकारी पुलिस को बुजुर्ग दंपति के सुबह के मेडीकल अटेंडेंट ने कॉल कर दी थी.

गत 26 अगस्त को ही राम लाल भूटानी अपनी हार्ट सर्जरी करवा कर हॉस्पिटल से वापस आये थे और अपनी देख रेख के लिए घर में दिनेश नाम के एक नए मेडिकल अटेंडेंट को रखा था. वह नाईट शिफ्ट में इनकी देखरेख करता था जबकि दुल्ला सरकार नाम का अटेंडेंट सुबह आता था. दुल्ला पिछले कई वर्षों से इनकी सेवा में है.  

पुलिस के अनुसार हत्या के बाद से नाईट वाला अटेंडेंट दिनेश गायब है. इससे हत्‍या के शक की सूई दिनेश की ओर जा रही है. उल्लेखनीय है कि सेन्ट्रल स्कूल से रिटायर्ड भूटानी दंपति निःसंतान थे. पुलिस ने फरार मेडिकल अटेंडेंट को ढूढ़ने के लिए टीमें गठित की है. 

You cannot copy content of this page