Font Size
चंडीगढ़, 29 अगस्त : सिरसा के जिला प्रशासन द्वारा आज डेरा सच्चा सौदा से 650 लोगों को उनके संबंधित स्थानों पर भेजा गया और इसके साथ ही अब डेरा में 250 से 300 लोग ही बचे हैं। इसके अलावा, सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद 18 वर्ष तक की आयु की 18 लड़कियों को डेरा से बाहर निकाला गया।
जिला सिरसा के उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि इस समय ये सभी लड़कियाँ बाल संरक्षण अधिकारी की निगरानी में हैं और बाद में उन्हें विभिन्न स्थानों पर चलाए जा रहे बाल सरंक्षण संस्थानों में भेजा जाएगा।
उन्होंने बताया कि सिरसा शहर में शांति है और डेरा की तरफ जाने वाली सडक़ों को छोडक़र, कफ्र्यू में आज सायं 7 बजे तक की ढील दी गई है। इसके अलावा, इंटरनेट सेवाएं भी बहाल कर दी गई हैं। उन्होंने बताया कि शिक्षा संस्थान और बैंक खुल गए हैं और लोग भी अपने दैनिक कार्यों में व्यस्त हो गए हैं। हालांकि, एहतियात के तौर पर शहर के विभिन्न नाकों पर सेना, अर्धसैनिक बल और पुलिस तैनात रहेगी।