सुरक्षा प्रशासन की प्राथमिकता, अधिकारी सजग रहें : जिलाधीश

Font Size

 जिलाधीश सोनल गोयल ने की अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा 

झज्जर, 26 अगस्त : सोनू धनखड़ जिलाधीश सोनल गोयल ने शनिवार को झज्जर, बहादुरगढ़, बेरी और बादली उपमंडल का दौरा किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। श्रीमती गोयल ने जिले के चारों उपमंडलों का दौरा करने उपरांत लघु सचिवालय में अधिकारियों के साथ से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की । बैठक में अतिरिक्त जिलाधीश आमना तस्नीम,एसडीएम प्रदीप कौशिक, नगराधीश विजय सिंह, डीएसपी राजीव सहित जिले में तैनात डयूटी मजिस्ट्रेट भी उपस्थित रहे। जिलाधीश ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि रोहतक की तरफ जाने वाली गाडिय़ों की सघन चैकिंंग जाए। 

जिलाधीश ने कहा कि जिले में पूर्ण रूप से शांति का माहौल है, इसी तरह आगे भी अमन चैन कायम रखना हमारा दायित्व है। सुरक्षा व्यवस्था व निगरानी के कार्य में तैनात सभी अधिकारी व कर्मचारी सजग व सतर्क रहें। कहीं भी किसी तरह की कोताही नहीं होनी चाहिए, संवेदनशील स्थानों की निरंतर विशेष निगरानी की जरूरत है। उन्होंने कहा कि झज्जर जिले की सीमाएं देश की  राजधानी के साथ सटी हुईं हैं, इसलिए यह जिला सुरक्षा के लिहाज अधिक संवेदनशील हो जाता है। हमें मौजूदा परिस्थितियों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर और ज्यादा सावधान रहने ही जरूरत है। जिलाधीश ने समाज के प्रबुद्ध व गणमान्य लोगों,धार्मिक, सामाजिक व  राजनीतिक संगठनों के प्रतिनिधियों से भी शांति व भाईचारा कायम रखने में सहयोग का आहवान किया है। 

You cannot copy content of this page