जादूगर  सम्राट शंकर के तीन दिवसीय जादू शो का आरम्भ

Font Size

यूनुस अलवी

मेवात : 23 अगस्त:-     हरियाणा स्वर्ण जयंती प्राधिकरण के तत्वावधान में बुधवार को नूंह के सभागार में विख्यात जादूगर  सम्राट शंकर के तीन दिवसीय जादू शो का गरिमामय ढंग से आगाज हो गया। दोपहर एक बजे पहले शो का शुभारंभ उपायुक्त मनीराम शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। नि:शुल्क जादू शो देखते हुए सभागार में दर्शकों ने खूब तालियां बजाकर कलाकारों को प्रोत्साहित किया। 

 श्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से आमजन को नैतिक मूल्यों के बारे में मनोरंजन विधि से जागरूक करने की जो सकारात्मक पहल हुई है वह निश्चित तौर पर सराहनीय है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के फ्लैगशिप कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए स्वर्ण जयंती वर्ष में अनेक बड़े कार्यक्रमों का आयोजन करते हुए लोगों को योजनाओं के प्रति जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने जादूगर सम्राट शंकर को देश का बेहतरीन मैजिशियन बताते हुए कहा कि पुरी दुनिया में उन्हें भारत देश को गौरवाविंत किया है। जादू शो के मुख्यातिथि उपायुक्त मनीराम शर्मा को जादूगर सम्राट शंकर ने स्मृति चिह्न भेंट कर उन्हें सम्मानित किया।

 
     जादूगर सम्राट शंकर ने अपने शो के पहले दिन उपस्थित जनसमूह को बताया कि प्रदेश सरकार की ओर से मौजूदा वर्ष को हरियाणा स्वर्ण जयंती वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है और इसी कड़ी में आज वे नूंह में अपना शो दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि जादू शो के माध्यम से प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम, स्वच्छता अभियान, पर्यावरण संरक्षण व जल संरक्षण के साथ अनके सामाजिक पहलुओं का संदेश दर्शकों तक पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा इस प्रकार के सामाजिक कार्यक्रमों के क्रियांवयन की सराहना करते हुए जनहित में उठाए जाने वाले कदमों पर खुशी जताई। उन्होंने बताया कि तीन दिन तक नूंह में स्वर्ण जयंती प्राधिकरण के अंतर्गत नि:शुल्क जादू का शो दिखाया जा रहा है। शो के पहले दिन नूंहवासियों ने जादू के शो का पूरा आनंद उठाया। प्रात: कालीन सत्र में शहर में जूनियर सम्राट शंकर द्वारा आंखों पर पट्टी बांधकर शहर की प्रमुख सड़कों पर मोटरसाइकिल भी चलाई। मोटरसाइकिल को नगराधीश प्रदीप अहलावत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

    इस अवसर पर अंडर ट्रैनिग आईएएस राहुल नरवाल, मुख्यमंत्री के सुशासन सहयोगी मोहित सोनी, तहसीलदार बस्तीराम, जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी देवेंद्र शर्मा, नायब तहसीलदार शेरसिंह, भाजपा युवा जिला अध्यक्ष बीरपाल, चैयरमैन जाहिद हुसैन, सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहें। 

You cannot copy content of this page