उपायुक्त सोनल गोयल ने किया विशाल दिव्यांग कल्याण शिविर का उद्घाटन

Font Size

जिला रेडक्रास सोसायटी  एवं भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को)

कानपुर का संयुक्त प्रयास 

उपायुक्त सोनल गोयल ने किया विशाल दिव्यांग कल्याण शिविर का उद्घाटन 2झज्जर, 18 अगस्त : सोनू धनखड़ :- उपायुक्त सोनल गोयल ने जिला रेडक्रास सोसायटी, भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) कानपुर की ओर से व अरावली पावर कंपनी प्रा. लिमिटेड, झाड़ली के सीएसआर कार्यक्रम के तहत स्थानीय पंचायत भवन में विशाल दिव्यांग कल्याण शिविर का शुभारंभ किया। जिला में झज्जर सहित पांच अन्य स्थानों पर ऐसे कैंप आयोजित किए जाएंगे।

श्रीमती गोयल ने शिविर में आए दिव्यांगों की विशेषज्ञों द्वारा की जा रही जांच का अवलोकन किया और उनका कुशल क्षेम जाना। उन्होंने बताया कि इन शिविरों के जरिए जरुरतमंदों को आवश्यकतानुसार कृत्रिम अंग, बैटरी चालित साइकिल-ट्राइसाइकिल, व्हील चेयर, कानों की मशीन, कैलिपर तथा अन्य सहायक उपकरण दिए जाएंगे। ऐसे में सभी जरूरतमंदों को इन शिविर का लाभ उठाना चाहिए। जिला रेडक्रास सोसायटी की ओर से जरुरतमंदों की समय-समय पर ऐसे शिविरों के माध्यम से मदद दी जाती है।  विशाल दिव्यांग कल्याण शिविर में 700 से अधिक दिव्यांग व्यक्तियों की जांच की गई। जिसमें से 350 से अधिक से अधिक ट्राइ साइकिल, व्हील चेयर, कृत्रिम अंग, 100 कानों की मशीन तथा 150 से अधिक अन्य उपकरणों से संबंधित व्यक्ति पाए गए।

जिला रेडक्रास सचिव महेश गुप्ता ने बताया कि आगामी 25 व 26 अगस्त को छोटू राम धर्मशाला बहादुरगढ, 28 अगस्त को बीडीपीओ कार्यालय मातनहेल तथा 30अगस्त को पंचायत भवन झज्जर में विशाल दिव्यांग कैंप लगाए जाएंगे।  इस अवसर पर एपीसीपीएल से डी मुखर्जी, अजय कुमार, प्रदीप वैध, डॉ सुभाष उप सिविल सर्जन, सहायक सचिव डोली रानी, समाजसेवी नरेश कौशिक, धर्मपाल, कृष्ण, सतेन्द्र दहिया, संजय सहगल, प्रकाश धनखड़, रणबीर, धीरज, पंकज, तुलसा व राधा आदि उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page