हरियाणा सरकार ने की अधिसूचना जारी
चंडीगढ़, 17 अगस्त : हरियाणा सरकार ने अनुसूची 1 में विनिर्दिष्ट सीमाओं वाले क्षेत्र और अनुसूची 2 में विनिर्दिष्ट और इससे संलग्र योजना में दर्शाए गए गुरुग्राम जिले में नियंत्रित क्षेत्र की सीमाओं अंदर पडऩे वाले क्षेत्र को गुुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण अध्यादेश 2017 की धारा 3 के प्रयोजन हेतु गुुरुग्राम महानगर क्षेत्र के रूप में घोषित किया है। नगर तथा ग्राम आयोजना विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि इस आशय की एक अधिसूचना जारी की गई है। ‘
उन्होंने बताया कि गुरुग्राम महानगर क्षेत्र में अनुसूची 2 में विनिर्दिष्ट पूरा क्षेत्र शामिल होगा जिसमें विकास योजना का भागरूप बनने वाले समस्त नियंत्रित क्षेत्र के भीतर पडऩे वाले सम्पूर्ण क्षेत्र समेत गुरुग्राम-मानेसर अर्बन कॉम्पलेक्स का भागरूप बनने वाला समस्त नियंत्रित क्षेत्र, प्रारूप विकास योजना के नियंत्रित क्षेत्र के भाग: फारुखनगर, सरबसीर पुर, फाजिलपुर बादली (भाग), जडौला, मुबारिकपुर, झांझरौला, सुल्तानपुर (भाग), सैदपुर मोहम्मदपुर (भाग), इकबालपुर (भाग), कालियावास (भाग), मकडौला (भाग), बढैडा (भाग), ग्वालपहाड़ी, बंधवाड़ी और बालौला विकास योजना का भागरूप बनने वाला समस्त नियंत्रित क्षेत्र: गांव ग्वालपहाड़ी (भाग), बंधवाड़ी (भाग), बालौला (भाग), बहरामपुर (भाग), उल्हावास (भाग), कादरपुर (भाग), हसनपुर, भौंडसी (भाग), टकलीमपुर, टिकली, सकतपुर, गैरतपुरवास, बडगुज्जर, नौरंगपुर (भाग), मानेसर (भाग), की राजस्व संपदा के अंदर सोहना विकास योजना के नियंत्रित क्षेत्र के भाग शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि इसमें पटौदी- हेलीमंडी विकास योजना के नियंत्रित क्षेत्र का भाग- जटौला, ताजनगर, ख्वासपुर, जमालपुर, मोकलवास (भाग), पथरेड़ी, चांदला डुंगरवास, बाघनकी, खेडक़ी, लांगड़ा, उदयपुर, बिनौला, बिलासपुर, फैजलपुर बादली (भाग), संपका, बाबरा बाकिपुर (भाग), धाना (भाग), कासन (भाग); नगर निगम गुरुग्राम के तहत संपूर्ण क्षेत्र; नगरपालिका समिति, फारुखनगर के अधीन सम्पूर्ण क्षेत्र और गुरुग्राम जिले की ग्राम पंचायतों की आबादी देह भी शामिल है।
प्रवक्ता ने बताया कि तहसील गुरुग्राम में बजघेडा, बाबुपूर, धरमपुर, मोहम्मदधरी, दौलताबाद, खेडक़ी माजरा, धनकोट, गोपालपुर, बुढैड़ा, चन्दु, साधराना, गढ़ी हरसरू, हमीरपुर, वजीरपुर, ढौरका, मेवका, हयातपुर, कांकरौला, धाना, भांगरौला, बासरीया, पालड़ा, धुमसपुर, मैदावास, कादरपुर, नंगली उमरपुर, टिकली, अकलीमपुर, गैरतपुरबास, मांकरौला की ग्राम पंचायतें शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि तहसील मानेसर पर बढ़ा, सिकन्दपुर बढ़ा, लखनौला, नवादा फतेहपुर, नहरपुर कासन, खोह, कासन, फैजलवास, कुकडौला, सहरावां, ग्वालीयर, नैनवाल, मानेसर, बास खुसला, नौरंगपुर, शिकोहपुर (ढानीरामपुर), हसनपुर, बिनौला, बिलासपुर, पथरेड़ी, चांदला डुगरंवास, लांगड़ा, उदयपुरी, बाघनकी, खेडक़ी, बड़ गुज्जर और सकतपुर की ग्राम पंचायतें, जबकि तहसील सोहना में भौंडसी, कादरपुर, बहरामपुर और उल्हावास की ग्राम पंचायतें शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि तहसील फारुखनगर में सुलतानपुर, कालियावास, सैदपुर मोहम्मदपुर, खेन्टावास, धानावास, बाबरा बाकीपुर, ख्वासपुर, झुन्ड सराय आबाद, झुन्ड सराय विरान, बासलंबी, खरखड़ी, मोकलवास, फकरपुर, सांपका, जमालपुर, ततारपुर, जाटौला, जुडौला, ताजनगर, फाजिलपुर बादली, मुबारिकपुर, पातली हाजीपुर, इकबालपुर, झांझरौला और सबरसीरपुर की ग्राम पंचायतें शामिल हैं।