सिविल अस्पताल में डेंटल विभाग के एच ओ डी डा. पवन को सीएम से मिला राज्यस्तरीय सम्मान

Font Size

डाक्टर पवन कुमार ने कहा : पुरस्कार से होता है उत्तरदायित्व का बोध 

गुरुग्राम : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सिविल अस्पताल के डाक्टर पवन कुमार को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने सम्मानित किया। गुडग़ांव के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में ध्वजारोहण के बाद डाक्टर पवन का नाम मंच से बोला गया और वे सम्मान लेने के लिए स्टेज पर पहुंचे। मुख्यमंत्री ने उनकी पीठ- थपथपाई और उन्हें राज्यस्तरीय सम्मान से सम्मानित किया।

मुख्यमंत्री के हाथों सम्मान पाने के बाद डाक्टर पवन कुमार ने कहा कि यह क्षण उनके लिए यादगार था। उनके अनुसार इस सम्मान से उनका हौसला बढ़ा है और वे दुगने जोश से अपने काम को और भी बेहतर करने का प्रयास करेंगे। डाक्टर पवन जब सम्मान लेने के लिए मंच पर चढ़े तो स्टेडियम में बैठी भीड़ की तालियों की गडग़ड़ाट से माहौल गूंज उठा। डाक्टर पवन गुडग़ांव के सिविल अस्पताल में डेंटिस्ट डिपार्टमेंट के एचओडी है और पहले भी उनके काम को सरकारी स्तर पर सराहा जाता रहा है।

You cannot copy content of this page