कविता जैन प्रोपर्ट टैक्स में अनियमित्ता को ले कर निगम आयुक्त गुरुग्राम से रिपोर्ट मांगी है

Font Size

चंडीगढ़, 16 अगस्त- हरियाणा की शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन ने एक समाचार पत्र में गुरुग्राम में प्रॉपर्टी टैक्स में अनियमितता संबंधी समाचार प्रकाशित होने पर संज्ञान लेते हुए नगर निगम आयुक्त गुरुग्राम से वीरवार शाम तक रिपोर्ट मांगी है। 

आज यहां जारी बयान में शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन ने बताया कि नगर निगम गुरुग्राम में प्रॉपर्टी टैक्स जमा करने की प्रक्रिया में अनियमितता तथा मिलीभगत कर  राजस्व हानि पहुंचाए जाने पर प्रकाशित समाचार पर संज्ञान लेते हुए नगर निगम गुरुग्राम आयुक्त से रिपोर्ट तलब की है। इस संबंध में निगम आयुक्त को वीरवार तक अपनी रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि पालिकाओं में भ्रष्टाचार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही किया जाएगा। निगम आयुक्त से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर आगामी कदम उठाए जाएंगे और गलत करने वाले किसी अधिकारी, कर्मचारी अथवा नागरिक को बख्शा नहीं जाएगा।

You cannot copy content of this page