नीतीश ने शरद को राज्यसभा में पार्टी के नेता पद से हटाया

Font Size

शरद ने कहा , असली जद यू उनके साथ 

नई दिल्ली : जद यू के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने शरद यादव को शनिवार को राज्यसभा में पार्टी के नेता पद से हटा दिया. बताया गया है कि उनकी जगह आर सी पी सिंह को नियुक्त किया गया है. यादव को बिहार में भाजपा के साथ हाथ मिलाने के पार्टी के फैसले का विरोध करने पर नेता पद से हटाया गया है.  राज्यसभा में जद यू के सभी सांसदों ने सभापति एम वेंकैया नायडू से मुलाकात की और उच्च सदन में सिंह को जदयू का नेता नियुक्त करने संबंधी पत्र उन्हें सौंपा. बताया जाता है कि आर सी पी सिंह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विश्वासपात्र हैं.

उल्लेखनीय है कि वर्तमान में राज्यसभा में जदयू के 10 सदस्य हैं. एक दिन पूर्व पार्टी ने राज्यसभा सदस्य अली अनवर अंसारी को भी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा बुलाई गई विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने के कारण संसदीय दल से निलंबित कर दिया था. पिछले महीने नीतीश ने कांग्रेस और राजद के साथ संबंध खत्म कर बिहार में नई सरकार बनाने के लिए भाजपा से हाथ मिला लिए थे जिसका शरद यादव ने विरोध किया था.

 

शरद यादव बिहार के दौरे पर हैं और उन्होंने कहा कि उनका अभी भी यही मानना है कि वह राजद और कांग्रेस के साथ महागठबंधन का हिस्सा हैं. उन्होंने दोहराया कि जदयू केवल नीतीश कुमार की ही पार्टी नहीं है बल्कि उनकी भी पार्टी है. यादव ने दावा किया था कि असल जदयू उनके साथ है जबकि नीतीश के साथ सरकारी जदयू है.

 

दूसरी तरफ  भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने नीतीश को सत्तारूढ़ राजग में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है. समझा जाता है कि नीतीश कुमार को एनडीए का संयोजक बनाया जा सकता है जबकि जद यू के दो सांसदों को केंद्रीय मंत्रिमानादल में शामिल करने के संकेत हैं.

You cannot copy content of this page