Font Size
गुरुग्राम, 3 अगस्त। जिला में 18 से 21 वर्ष आयुवर्ग के युवाओं के वोट बनाने के लिए चलाए जा रहे अभियान में युवाओं को शामिल करने के लिए जिला के प्रत्येक कॉलेज व वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में एक छात्र व एक छात्रा को ‘कैम्पस एंबैस्डर’ बनाया जाएगा जो अपने कॉलेज के ऐसे विद्यार्थियों, जिनके अभी तक वोट नहीं बने हैं, के वोट बनवाने के फार्म भरवाएंगे।
इस संबंध में जानकारी आज जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त विनय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में वोट बनवाने से वंचित रहे युवाओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अब तक हुई कार्यवाही की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक में दी गई। श्री सिंह ने कहा कि जिला के कॉलेजो तथा 12वीं तक के स्कूलों में एक-एक छात्र व छात्रा को कैंपस एंबैस्डर नियुक्त किया जाएगा और एक प्राध्यापक को नए वोट बनाने के कार्य के लिए नोडल अधिकारी भी नियुक्त किया जाएगा। इनके संपर्क नंबर लेकर संबंधित निर्वाचक पंजीयन अधिकारी (ईआरओ) भी इन कैंपस एंबैस्डर्स से बात करेंगे और उनके दायित्त्व के बारे में उन्हें समझाएंगे।
उन्होंने कहा कि 18 से 21 वर्ष आयुवर्ग के ऐसे युवा जिनके नाम अभी तक मतदाता सूची में दर्ज नही हैं उनके नए वोट बनाने का कार्य चल रहा है। इसके लिए फार्म भरवाएं जा रहे हैं। जिन बच्चों की आयु 1 जनवरी 2018 को 18 वर्ष की होने जा रही है, उनसे भी नए वोट बनवाने के फार्म भरवाकर लिए जाएंगे ताकि समय आने पर उनके वोट बनाए जा सके। इसके लिए महाविद्यालयों में 8 से 15 अगस्त तक विशेष कैंप भी लगाए जाएंगे। गुरुग्राम जिला में 35 कॉलेज हैं। कैंपस एंबैस्डर अपने कॉलेज के विद्यार्थियों के फार्म लेंगे, जिनसे जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय का कानूनगो वे फार्म प्राप्त करेगा। उसके बाद उन फार्मो की विधानसभा वार छंटनी की जाएगी और संबंधित बीएलओ से पुष्टि करवाई जाएगी।
बैठक में बताया गया कि युवाओं के अलावा वोट बनवाने से वंचित रहे अन्य लोगों के भी फार्म जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा प्राप्त किए जा रहे हैं, इसलिए इस कार्य में रजिडेंट वैलफेयर एसोसिएशनों का भी सहयोग लेकर उनके क्षेत्रों के लोगों के फार्म भरवाए जाएंगे। विनय प्रताप सिंह ने बताया कि नए वोट बनवाने के इच्छुक व्यक्ति ऑनलाईन भी आवेदन कर सकते हैं।
इसके लिए उन्हें राष्टीय मतदाता सेवा पोर्टल की वैबसाईट 222.ठ्ठ1ह्यश्च.द्बठ्ठ पर जाकर आवेदन करना होता है तथा अपनी फोटो व दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करने होते हैं। चुनाव नायब तहसीलदार दिनेश कुमार ने बताया कि इस वोट बनाने के कार्यक्रम की जागरूकता के लिए विद्यार्थियों द्वारा जागरूकता रैली निकाली जाएगी। उन्होंने बताया कि एनसीसी और एनएसएस के वॉलेंटियर 10-10 घरों में जाकर लोगों को इस अभियान के बारे में जागरूक करेंगे। यह अभियान 15 अगस्त तक चलाया जाएगा .
उन्होंने कहा कि बीएलओ द्वारा डोर टू डोर सर्वे किया जा रहा है और बीएलओ को निर्देश दिए गए हैं कि वह सर्वे के दौरान परिवार के किसी एक सदस्य के हस्ताक्षर करवाकर लाएगा। श्री दिनेश कुमार ने बताया कि अब तक जिला में लगभग 2600 फार्म ऑनलाईन प्राप्त हुए हैं। ऑनलाईन प्राप्त फार्मों के मामले में संबंधित बीएलओ आवेदक के घर जाकर उसके फार्म पर हस्ताक्षर करवाकर लाता है तथा नए वोट बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की प्रति और फोटो भी आवेदक से लेकर आता है।
बैठक में गुरुग्राम विधानसभा के निर्वाचक पंजीयन अधिकारी एवं गुरुग्राम उतरी के एसडीएम भारत भूषण गोगिया, सोहना के ईआरओ एवं गुरुग्राम दक्षिणी के एसडीएम सतीश यादव, पटौदी के ईआरओ एवं एसडीएम रविंद्र यादव, चुनाव विभाग के नायब तहसीलदार दिनेश कुमार, कानूनगो दयाचंद, अजय आदि उपस्थित थे।
000