गुरुग्राम : सी. डी. इंटरनेशनल स्कूल, मारुती कुन्ज में गुरुवार को वन महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर मुकेश यादव (उप-ज़िला शिक्षा अधिकारी), बलराज भडाना ( पार्षद , मारुती कुन्ज ) व स्कूल के डायरेक्टर यशपाल यादव ने स्कूल प्रांगण में पौधारोपण कर स्कूल के सभी अध्यापकों एवं बच्चों को पौधा रोपण करने के लिए प्रोत्साहित किया। वन महोत्सव के कार्येक्रम में मुकेश यादव ( उप – जिला शिक्षा अधिकारी ) मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की व बलराज भडाना ( पार्षद , मारुती कुन्ज )विशिष्ट अतिथि थे|
उन्होंने वन महोत्सव के उपलक्ष्य में बताया कि वृक्ष ही हमारे जीवन का आधार है। वृक्ष हमारे धरातल को स्थिर रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वहीं साथ-साथ उनहोंने वृक्षों के विषय में बखान करते हुए कहा कि वृक्ष हमारे वातावरण को शुद्ध करते हैं जिसके कारण हम शुद्ध आक्सीजन ले पाते हैं।
स्कूल की चेयरपर्सन रेखा यादव ने भी पौधा रोपण किया तथा वहीं स्कूल के प्रिंसिपलहेमंत त्यागी व टीचर्स रंजना, अरुषि, ललिता, भावना, पारुल,सारिका,जुही आदि ने पौधा रोपण कर बच्चों को पौधों से होने वाले लाभ के विषय में अवगत कराया। बच्चों ने भी इस अवसर पर स्कूल ग्रॉंउड में पौधा रोपण किया। बच्चों ने पौधा रोपण के दौरान एक नई उत्साह की लहर दिखाई दी।
स्कूल डायरेक्टर यशपाल यादव ने भी स्कूल में वन महोत्वस की तैयारी को देखते हुए बच्चों का हौसला बढाया तथा इस अवसर पर यशपाल यादव ने भी पौधा रोपण कर पौधों को प्रकृति का सच्चा मित्र बताया। सभी बच्चों को अपने घर तथा सार्वजनिक जगहों पर अधिक से अधिक पौधा रोपण करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया की हर साल इसी तरह वन महोत्सव का आयोजन किया जाएगा । इस दौरान मैनेजमेंट, स्टाफ और स्टूडेंट्स (तनिषा,शुबलक्ष्मी,नैंसी,समरजीत,कृष्णा, प्रियांशु,दृष्टि,हर्षित) ने नीम , पीपल , गुलमोहर , पिलखन तथा अनेक प्रकार के पौधरोपण किया। कई समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि भी इस कार्यक्रम में पहुंचे। बच्चों ने पर्यावरण संबंधी नुक्कड़ नाटक व कविताए भी पेश किया।