हुडा ने नहीं दिया पूरा पानी तो मुख्यमंत्री से करूँगा शिकायत : बागड़ी

Font Size

गुडग़ांव, 3 अगस्त: वार्ड 10 अन्तर्गत लक्ष्मण विहार, भीमगढ़ खेड़ी व अशोक विहार में पिछले करीब एक पखवाड़े से बाधित होती रही पेयजल सप्लाई सुचारु होने पर वार्ड 10 के निवर्तमान पार्षद व वरिष्ठ भाजपा नेता मंगत राम बागड़ी ने समस्त नागरिकों को धन्यवाद दिया कि विषम से विषम परिस्थिति में भी वार्ड 10 की जनता ने धैर्य बनाए रखा और इस समस्या के समाधान के लिए हमारे साथ कदम से कदम मिलाकर चलते रहे।

 

श्री बागड़ी ने कहा कि हुडा के बसई स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से प्रेसर में पानी न आने के कारण लक्ष्मण विहार की जनता को एक पखवाड़े तक परेशानियों का सामना करना पड़ा और इसका जवाब हुडा के अधिकारियों को देना होगा। मैं जनता की परेशानी कभी बर्दाश्त नहीं कर सकता। श्री बागड़ी ने कहा कि मैं हुडा की इस लापरवाही से काफी व्यथित हूं और अगर भविष्य में हुडा ने वार्ड 10 में पानी की सप्लाई में इस लापरवाही को दोहराया तो सीधे तौर पर इसकी शिकायत हरियाणा के लोकप्रिय मुख्यमंत्री मनोहर लाल व कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह से की जाएगी।

 

श्री बागड़ी ने कहा कि वार्ड 10 में जब तक पानी की आपूर्ति बाधित रही तब तक हम नगर निगम से लगातार संपर्क कर टैंकर का पानी भिजवाते रहे। लक्ष्मण विहार मेें 23 जुलाई से 2 अगस्त तक 131 टैंकर, अशोक विहार में 23 जुलाई से 2 अगस्त तक 26 टैंकर और भीमगढ़ खेड़ी में 26 जुलाई से 29 जुलाई तक 15 टैंकर पानी भिजवाया गया। जहां के नागरिकों ने जब भी पानी की मांग की, उसी समय टैंकर भिजवाया और लोगों को प्यासा नहीं रहने दिया।

 

परेशानियां जरुर हुईं लेकिन मैं लगातार नगर निगम और हुडा अधिकारियों से संपर्क स्थापित करता रहा इस बीच हमने निगमायुक्त श्री वी उमाशंकर को दो-दो बार मांग पत्र भी सौंपा। निगम आयुक्त से काफी सहयोग मिला। तत्काल जांच हुई और इसके बाद उजागर हुआ कि हुडा के ट्रीटमेंट प्लांट से पानी प्रेसर में न आने के कारण यह परेशानी हुई और लोगों को इस संकट का सामना करना पड़ा। श्री बागड़ी ने बताया कि पानी के प्रेशर की जांच नगर निगम के एक्सईएन श्री विकास मलिक ने मौके पर की। गत 31 जुलाई को जब श्री मलिक ने सेक्टर 5 तिकोना पार्क स्थित बुस्टिंग स्टेशन पर जांच की तो उस समय प्रेशर महज 5 किलोग्राम फोर्स प्रति वर्ग सेंटीमीटर था।

 

इसके बाद तत्काल उन्होंने हुडा के अधिकारियों से बात की और मौके पर हमारे साथ पुन: पहुंचे तो प्रेशर 20 से 22 किलोग्राम फोर्स प्रति वर्ग सेंटीमीटर हो गया। इसके बाद पुन: एक दिन समस्या आई लेकिन बुधवार को पानी सप्लाई नियमित हो सकी। श्री बागड़ी ने बताया कि अधिकारियों के मुताबिक अभी 20 से 25 किलोग्राम फोर्स प्रति वर्ग सेंटीमीटर के प्रेशर से पानी आ रहा है जबकि यह प्रेशर 25 से 35 होना चाहिए। मैं हुडा अधिकारियों से आग्रह कर रहा हूं कि पानी की सप्लाई के दौरान आवश्यक प्रेशर बनाया रखा जाए अन्यथा कोई परेशानी हुई तो इसकी शिकायत की जाएगी।

 

श्री बागड़ी ने कहा कि वार्ड 10 के नागरिकों की परेशानी दूर होने पर मुझे अत्यंत खुशी है लेकिन हुडा की इस अनियमितता की जांच की मांग कर रहा हूं कि किन कारणों से इस तरह की मनमानी वार्ड 10 के लोगों के साथ की गई। श्री बागड़ी ने कहा कि मैं वार्ड 10 अन्तर्गत लक्ष्मण विहार, भीमगढ़ खेड़ी, अशोक विहार और अपना इंकलेव की जनता को आश्वस्त करता हूं कि कभी उन्हें प्यासा नहीं रहने दूंगा।

You cannot copy content of this page