Font Size
प्रदेश के डार्क जोन में जाने वाले 36 ब्लॉक में काम शुरू
चंडीगढ़, 30 जुलाई : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश में गिरते भू-जल स्तर की रोकथाम व पानी को बचाने के उदेश्य से सूक्ष्म सिंचाई प्रोजैक्ट लगाने पर राज्य सरकार की ओर से 85 प्रतिशत सब्सिडी मुहैया करवाई जाएगी। सरकार द्वारा तरफ से प्रदेश के डार्क जोन में जाने वाले 36 ब्लॉक में सूक्ष्म सिंचाई परियोजनाओं को अमलीजामा पहनाने का निर्णय लिया गया है।
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल आज कुरूक्षेत्र के डेरा फतेह सिंह गुमथला गढु गांव में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतगर्त देश के पहले सूक्ष्म सिंचाई योजना के पॉयलट प्रोजैक्ट का उदघाटन करने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
इससे पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल, कृषि मंत्री श्री ओम प्रकाश धनखड़, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री श्री कृष्ण कुमार बेदी, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन श्री भारत भूषण भारती, विधायक डा. पवन सैनी, विधायक श्री बख्शीश सिंह ने विधिवत रुप से 24 करोड 65 लाख के बजट के सूक्ष्म सिंचाई योजना की पॉयलट प्रोजैक्ट का शुभारम्भ करने के उपरांत प्रोजैक्ट का अवलोकन भी किया। इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किसानों के लिए काडा द्वारा तैयार मार्गदर्शक पुस्तिका एक संकलन का विमोचन किया और मुख्यमंत्री ने चिकरासी किस्म का पौधा भी लगाया।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सौर उर्जा पर आधारित पायलट प्रोजैक्ट पर योगदान देने वाले किसान करणजीत सिंह, समनजीत सिंह, गुरिन्द्रजीत सिंह, दलीप सिंह, बलदेव सिंह, कुलबीर सिंह, अरपिन्द्र सिंह, परमजीत सिंह, सुखविन्द्र सिंह, इन्द्र सिंह, दलबीर सिंह, जयसिंह, मोहिन्द्र सिंह, साधु राम, जगतार सिंह, बलविन्द्र सिंह, रणधीर सिंह, कश्मीर सिंह, सतीश कुमार, सुभाष, हरि सिंह, प्रीतम सिंह, करनैल सिंह, जरनैल सिंह, गुरदीप, गुरमीत कौर, चरणजीत सिंह, जगदेव सिंह, प्रिंसलाल, इन्द्रजीत व कृपा सिंह को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा हर खेत तक पानी पहुंचाने के उदेश्य से प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतगर्त काडा, कृषि विभाग, व बागवानी विभाग हरियाणा द्वारा पायलट प्रोजैक्ट को स्थापित किया गया हैं।
उन्होंने कहा कि यह देश की पहली किस्म की योजना है, जिसमें सौर उर्जा और ग्रिड के माध्यम से उर्जा का आदान-प्रदान होगा तथा यह हॉटलाईन के जरिये नजदीक 11 केवी लाईन से विद्युतीय ग्रिड सेंटर से जुड़े रहेंगे। इससे निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित होगी। सूक्ष्म सिचंाई पॉयलट परियोजना प्रदेश के सभी 36 डार्क जोन में पहुंचे ब्लाक में लागू की जाएगी, लेकिन प्रथम चरण में प्रदेश के 13 जिलों, अम्बाला, करनाल, कुरुक्षेत्र, कैथल, हिसार, झज्जर, भिवानी, रिवाड़ी, महेन्द्रगढ़, सिरसा, सोनीपत, पानीपत, जींद में शुरु की जाएगी। इसके साथ ही 15 गांवों को भी शामिल किया जाएगा। इस परियोजना में कुल सिंचित नहरी क्षेत्र 1972.49 हेक्टेयर को शामिल किया गया है और करीब 5 लाख 50 हजार फीट एचडीपीआई पाईपलाईन बिछाई जाएगी। इसका डिस्चार्ज 15.86 क्यूसिक होगा। इतना ही नहीं पिहोवा के इस पायलट प्रोजैक्ट के 150 एकड़ भूमि पर सूक्ष्म सिंचाई का कार्य किया जाएगा और प्रत्येक चार एकड़ पर एक ग्रिड स्थापित किया जाएगा।
इस मौके पर अतिरिक्त मुख्य सचिव, एस.के.गुलाटी, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के प्रधान सचिव अभिलक्ष लिखी, बागवानी विभाग के निदेशक डॉ० अर्जुन सैनी, पूर्व मंत्री बलबीर सैनी, ओएसडी अमरेन्द्र सिंह, एडीसी पार्थ गुप्ता, एसपी अभिषेक गर्ग, जिला परिषद चेयरमैन गुरदयाल सुनहेड़ी, भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मवीर मिर्जापुर, भाजपा के युवा नेता प्रंशात भारती, मार्किट कमेटी के चेयरमैन गुरनाम मलिक, भाजपा के वरिष्ठ नेता धर्मवीर डागर, रविन्द्र सांगवान, सुशील राणा, युद्धिष्ठर बहल, रिंकू थाना, तरुण वडैच, अशोक सिंगला, सतीश सिंगला, रत्न लाल कटारिया, ज्ञानचंद, वेदपाल आदि अधिकारी और गणमान्य लोग मौजूद थे।