नवाज शरीफ को कानूनी झटका , पनामा गेट मामले में दोषी करार

Font Size

पीएम पद के लिए अयोग्य करार ,  नवाज को देना होगा इस्तीफा 

रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री होंगे

पाकिस्‍तान के सुप्रीम कोर्ट ने दिया फैसला 

इस्‍लामाबाद/ नई दिल्‍ली : आशंका के अनुरूप पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को सुप्रीम कोर्ट से तगड़ा कानूनी झटका लगा है. कोर्ट ने पनामा गेट मामले में उनको दोषी करार देते हुए पीएम पद के अयोग्य करार दिया गया. ऐसे में उन्हें गद्दी छोड़नी होगी. शरीफ को भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग केस में भी दोषी करार दिया गया है. इस मामले में पांच जजों की बैंच ने सर्वसम्मति से फैसला सुनाया. अदालत ने उनके साथ दोनों बेटे व बेटी को भी दोषी करार दिया है. 

इससे पकिस्तान में राजनीतिक भूचाल आ गया है. नबाज शरीफ की पार्टी पी एम् एन एल के लिए यह बड़ा कठिन समय है.  पाकिस्तानी मीडिया की खबरों की मानें तो रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री होंगे.

You cannot copy content of this page