निवर्तमान पार्षद ऋषि राज राणा ने लिया विष्णु गार्डन की समस्याओं का जायजा

Font Size

नारकीय जीवन जी रहे कालोनी के निवासियो के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुनी

मौके से ही निगम आयुक्त व कार्यकारी अभियंता से समस्याएँ सुलझाने की मांग की 

कार्यकारी अभियंता ने जेई को सभी मैंन हाल साफ़ करने का आदेश् दिया

अगले हफ्ते मैंन सीवर लाइन की भी सफाई शुरू कर दी जायेगी

निवर्तमान पार्षद ऋषि राज राणा ने लिया विष्णु गार्डन की समस्याओं का जायजा 2गुरुग्राम : गुडगाँव नगर निगम के वार्ड न. एक के निवर्तमान पार्षद ऋषि राज राणा ने सोमवार को वार्ड की कॉलोनी विष्णु गार्डन में मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया. वर्तमान नगर निगम का कार्यकाल समाप्त होने के बाद उत्पन्न विषम परिस्थितियों में नारकीय जीवन जी रहे कालोनी के निवासियो के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुनी और मौके पर ही समाधान किया। पिछले कई माह से परेशानी में जी रहे लोगों ने रहात की सांस ली. श्री राणा ने कालोनी वासियों को हर परिस्थिति में उनका साथ देने और आवश्यक सुविधाओं को मजबूत करने का आश्वासन दिया.

उल्लेखनीय है कि जुलाई 2016 में नगर निगम गुडगाँव के सभी पार्षदों का कार्यकाल पूरा होने के बाद निगम की ओर से कालोनीवासियों को दी जाने वाली सुविधाएँ पूरी तरह आव्यवस्थित हो गईं थी . निगम के वार्ड एक में पीने के पानी की आपूर्ति अनियमित हो गई जबकि कालोनी में गंदगी के ढेर लगने लगे थे. कालोनी की गलियों में सीवर से निकलने वाले मलवे व गंदे पानी की समस्या ने विकराल रूप ले लिया था. यहाँ तक कि बच्चों का स्कूल जाना व आम लोगो का घर से निकलना मुश्किल हो गया था।निवर्तमान पार्षद ऋषि राज राणा ने लिया विष्णु गार्डन की समस्याओं का जायजा 3

इसकी शिकायत लोगों ने वार्ड के निवर्तमान पार्षद ऋषि राज राणा से की. वार्ड वासियों की समस्याओं को निगम ने पूरी तरह नज़रंदाज़ किया हुआ था। श्री राणा ने लोगों की मांग पर सोमवार की विष्णु गार्डन का दौरा किया और दर्जनों गलियों की स्थिति का जायजा लिया. वे लोगों से मिले और उनकी समस्याओं को समझा.  उन्होंने इलाके की हालत देख कर चिंता व्यक्त की व तत्काल निगम कमिश्नर और कार्यकारी अभियंता विकास मलिक से बात की. निवर्तमान पार्षद ने उनसे इस कालोनी की सीवर जाम होने की विकराल हुई समस्या का समाधान करने की मांग की. कार्यकारी अभियंता ने तुरन्त प्रभाव से जेई को सभी मैंन हाल साफ़ करने का आदेश् दिया . कार्यकारी अभियंता ने श्री राणा को आश्वासन दिया कि अगले हफ्ते मैंन सीवर लाइन की भी सफाई शुरू कर दी जायेगी . इसके लिए टेंडर लगा दिया गया है.

निवर्तमान पार्षद ऋषि राज राणा ने लिया विष्णु गार्डन की समस्याओं का जायजा 4इनेलो नेता श्री राणा की ओर से किये गए  त्वरित प्रयास की लोगों ने सराहना की. इस मौके पर बड़ी संख्या में कालोनी के प्रभावित परिवार और कॉलोनी के मोजिज लोग मौजूद थे। लोगों को संबोधित करते हुए निवर्तमान पार्षद ने आश्वस्त किया है कि मंगलवार से ही सभी व्यवस्थाओं को सुचारू बनाने का काम आरम्भ हो जायेगा। उन्होंने पानी आपूर्ति व्यवस्था को भी दुरुस्त करने की बात की जबकि गलियों की नियमित सफाई के लिए सफाई कर्मी तैनात करना की बात की.

You cannot copy content of this page