विद्या भारती संस्था देश में 13 हजार स्कूल संचालन करती है : पदम ब्रहम देव शर्मा

Font Size

 : गीता विद्या मंदिर स्कूल पिनगवां में उदघाटन समारोह

: समारोह में प्रदेश में विभिन्न बोर्डाे के चार चेयरमैन और मुख्यमंत्री के राजनितिक सलाहकार पहुंचे

: वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यू को समारोह में पहुंचना था पर किसी कारणवश नहीं पहुंच सके

: अलग-अलग बोर्ड के चेयरमैन ने स्कूल के रखरखाव के लिए करीब 38 लाख की राशि दान दी

: स्कूल परिषर में साडे सात केवीए का सौर ऊर्जा प्लांट, स्मार्ट कलास डिजिटल लाईब्रेरी, जल शुद्धिकरण का उदघाटन

यूनुस अलवी

 
विद्या भारती संस्था देश में 13 हजार स्कूल संचालन करती है : पदम ब्रहम देव शर्मा 2मेवात :    विद्या भारती द्वारा कस्बा पिनगवां में संचालित तुला राम गीता विद्या वरिष्ट माद्ययमिक विद्यालय में सोमवार को समारोह आयोजित किया गया। समारोह में प्रदेश के वित्त एंव राजस्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यू को बतौर मुख्य अतिथि आना था लेकिन किनहीं कारणों से वह आ नहीं सकी। मंत्री के प्रतिनिधि के तौर पर मुख्य मंत्री मनोहर लाल खटटर के राजनेतिक सलाहकार दीपक मंगला, हरियाणा वक्फ बोर्ड के चेयरमैन एंव विधायक रहीश खान, गोसेवा आयोग के चेयरमैन भानी राम मंगला, हरियाणा हज कमेठी के चैयरमेन औरंगजैब, मेवात विकास अभिकरण के चेयरमैन खुरशीद राजाका, मेवात डव्लपमेंट बोर्ड के सदस्य नरेश सिंगला, विद्या भार्ती संस्था के राष्ट्रीय संरक्षक ब्रहम देव शर्मा, विद्या भार्ती संस्था के राष्ट्रीय महासचिव शिव कुमार, मेवात उपायुक्त मणिराम शर्मा सहित काफी प्रमुख लोगो ने समारोह में भाग लिया। समारोह की अध्यक्षता फूलचंद सिंगला ने की।विद्या भारती संस्था देश में 13 हजार स्कूल संचालन करती है : पदम ब्रहम देव शर्मा 3
 
इस मौके पर हरियाणा वक्फ बोर्ड के चेयरमैन रहीश खान ने पांच लाख, मेवात विकास अभिकरण के चेयरमैन खुरशीद राजााका ने 21 लाख, वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यू की ओर से 11 लाख और फूल चंद सिगला की ओर से एक लाख रूपये की राशी स्कूल को देने की घोषणा की गई। इसको अलावा कई सामाजिक संस्थाओं की ओर से स्कूल परिषर में साडे सात केवीए का शोर ऊर्जा प्लांट, स्मार्ट कलास डिजिटल लाईब्रेरी, जल शुद्धिकरण की उपकरण दान में दिऐ गये, जिनका मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर के राजनेतिक सलाहकार एंव मुख्य अतिथि दीपक मंगला ने उदघाटन किया। इसके अलावा सभी चेयरमैन और प्रमुख लोगों ने स्कूल के प्रांगण में पौधारोपण किया। इस मौके पर स्कूल के बच्चों ने मनमोहक सांस्कूतिक प्रोग्राम प्रस्तुत किऐ।
 
विद्या भारती संस्था देश में 13 हजार स्कूल संचालन करती है : पदम ब्रहम देव शर्मा 4   इस मौके पर विद्या भार्ती संस्था के राष्ट्रीय संरक्षक एंव समारोह में मुख्य वक्ता के तौर पर पहुंचे पदम ब्रहम देव शर्मा ने कहा कि विद्या भारती संस्था वर्ष 1952 में एक स्कूल से शुरू हुई थी जिसके देश भर में आज 13 हजार स्कूल चल रहे हैं। इनमें करीब डेढ लाख अघ्यापक और 40 लाख छात्र-छात्राऐं पढते हैं। करीब 25 लाख अभिभावक और 4 लाख कार्यकर्ता सीधे जुडे हुऐ हैं। उनके स्कूलों में हिंदु-मुस्लिम- सिख और इसाई सभी धर्मो के बच्चें पढते हैं। उनके स्कूलों में संस्कारों की पढाई कराई जाती है। उनका कहना है कि उत्तम विद्यायल वो है जिसमें शिक्षा के साथ-साथ अच्छे संस्कार किऐ जातें हों। उन्होने कहा कि सभी धर्मो में अच्छाईया है। हमको अच्छा नागरिक बन्ना हैं।
 
   वहीं मुख्य मंत्री मनोहर लाल खटटर के राजनेतिक सलाहकार दीपक मंगला, हरियाणा वक्फ बोर्ड के चेयरमैन एंव विधायक रहीश खान, गोसेवा आयोग के चेयरमैन भानी राम मंगला, हरियाणा हज कमेठी के चैयरमेन औरंगजैब, मेवात विकास अभिकरण के चेयरमैन खुरशीद राजाका ने लोगों से आहवान किया कि आज शिक्षा के बगैर इंसान अंधे समान हैं जो देखता सकता है पर कुछ कर नहीं सकता। उन्होने कहा मेवात के लोगों को अपनी सौच बदलनी होगी और बेटी और बेटियों को उच्च शिक्षा दिलानी होगी। एक बेटी के पढाने से दो परिवार पढते हैं ये पुरानी कहावत है बल्कि एक बेटी के पढने से एक मोहल्ला पढता है। उन्होने कहा अगर मेवात का विकास कराना है तो शिक्षा को अपनाना होगा। हरियाणा सरकार का शिक्षा पर खास ध्यान हैं।विद्या भारती संस्था देश में 13 हजार स्कूल संचालन करती है : पदम ब्रहम देव शर्मा 5
 
    इस मौके पर तहसीलदार संतराम, वेद प्रकाश, जिला योजनाकार अधिकारी, गीता विद्या मंदिरविद्या भारती संस्था देश में 13 हजार स्कूल संचालन करती है : पदम ब्रहम देव शर्मा 6 संस्था के अध्यक्ष जसवंत गोयल, नेरश सिंगला, स्वामी राम, निगरानी समिति चेयरमैन धमेंद्र सोनी सदस्य वसीम खान, मार्कीट कमेठी चेयरमैन जगमोहन, आईएसआरएन के सीईओ संतोष कुमार गुप्ता, इफको टोपियों से रमेश सहजवानी, जिला पार्षद जोन मोहम्मद, गीता विद्या मंदिर संस्था के उपाध्यक्ष मास्टर सुरेश चंद, मेवात डव्लपमेंट बोर्ड के सदस्य नरेश सिंगला, प्रबंधक सूरजपाल सहित काफी प्रमुख लोग मौजूद थे तथा स्टेज संचालन स्कूल के प्रसिंपल सुभाष चौधरी ने किया।
विद्या भारती संस्था देश में 13 हजार स्कूल संचालन करती है : पदम ब्रहम देव शर्मा 7

You cannot copy content of this page