साउथ अफ्रिका में फंसे बिहार-यूपी के 42 युवक

Font Size

भारतीय विदेश मंत्रालय से वहां से निकलने में मदद मांगी 

नई दिल्ली : साउथ अफ्रिका में काम करने गये बिहार-यूपी के 42 युवक एक कंपनी में फंसे हैं. जंगल के बीचो-बीच बने प्लांट के अंदर युवकों को रखा गया है. कंपनी ने साउथ अफ्रिका में आर्थिक संकट की स्थित बताते हुए इन युवकों का वेतन पिछले आठ माह से बंद कर दिया है. कंपनी ने इनके पोसपोर्ट को भी जब्त कर लिया है, जिससे कारण भारत नहीं लौट पा रहे हैं. फंसे युवकों में गोपालगंज के आठ युवक शामिल हैं। इसके अलावे सीवान, देवरिया और गोरखपुर के रहनेवाले युवक करीब 42 फंसे हैं. युवकों ने साउथ अफ्रिका से गुहार लगायी है। लेकिन अब तक साउथ अफ्रीका सरकार की और से कोई मदद  नहीं मिली है।  इन युवकों ने भारतीय विदेश मंत्रालय से वहां  से निकलने में मदद मांगी है.

कंपनी में फंसे हैं ये युवक

नाम पता
सुरेंद्र प्रसाद सरेया पहाड़, गोपालगंज
हरिकेश साह बसडिला बाजार, गोपालगंज
पिंटू शर्मा पसरमा, गोपालगंज
हृदया प्रसाद नेउरी, बरौली
रामजतन प्रसाद नेउरी, बरौली
सबन प्रसाद भेडि़या, थावे
नितेश कुमार बिगही जगदीश, मीरगंज
सुरेंद्र राम बिगही जगदीश, मीरगंज
नंदकिशोर कुमार मठिया, सीवान
सुरेंद्र कुमार मठिया सीवान
सत्यदेव शर्मा गौसीहाता, सीवान
रामवृक्ष प्रसाद गुठनी, सीवान
मुक्तिनाथ मठिया, सीवान
मनोज कुमार सरेया, सीवान
अचदेलाल मठिया, सीवान
रामेश्वर महतो जामोबाजार, सीवान
सुरेंद्र कुमार गौरी बाजार, सीवान
ओमप्रकाश जगदीशपुर, सीवान
रामनरेश शर्मा छपरा
धर्मेंद्र कुमार चौरी-चोरा, गोरखपुर
आकाश कुमार चौरी-चोरा, गोरखपुर
सत्यनारायण गुप्ता चौरी-चोरा, गोरखपुर
शिवपाल प्रसाद चौरी-चोरा, गोरखपुर
संजय कुमार चौरी-चोरा, गोरखपुर
मिठू कुमार चौरी-चौरा, गोरखपुर
जयगोविंद चौरी-चोरा, गोरखपुर
श्रीनिवास चौरी-चोरा, गोरखपुर
दयानंद शर्मा चौरी-चौरा, गोरखपुर
अविनाश राय चौरी-चौरा, गोरखपुर
बहादुर निषाद मठिया, गौरी बाजार
शंकर राव विशाखापटनम, आंध्र प्रदेश
अशोक कुमार सिहोरवा, पचफेडा
सत्यदेव शर्मा गौसीहाता, सीवान
उमेश यादव विष्णुपुर, आजमगढ़
राम कुंवर नवी नगर, बलिया
रामवृक्ष प्रसाद बलिया
संतोष कुमार बुधामा, मधेपुरा
संदीप कुमार चंडी स्थान बड़हरागंज
प्रेम प्रकाश बरगदही
राजू कुमार बैतालपुर, देवरिया
शेख सहनवजा पुरवा मेहानपुर
कुमार रहमानी दक्षिण भगवान
सुबास यादव फतया, देवरिया
जयप्रकाश यादव लकवीनगर, यूपी
हरेराम मिश्र डुमरी, कुशीनगर

You cannot copy content of this page