क्या आप राजीव गांधी एजुकेशन सिटी में कालेज स्थापित करना चाहते हैं ?

Font Size

बुकिंग आवेदन 14 जुलाई से 29 अगस्त तक 

चण्डीगढ़, 8 जुलाई :  हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने जिला सोनीपत में स्थापित की गई राजीव गांधी एजुकेशन सिटी में शैक्षणिक संस्थान और विश्वविद्यालयों को स्थापित करने के लिए इच्छुक व पात्र संस्थाओं, शैक्षणिक समितियों तथा ट्रस्ट से आवेदन आमंत्रित किए हैं।
इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए प्राधिकरण के प्रवक्ता ने बताया कि इन संस्थानों व विश्वविद्यालयों को स्थापित करने के लिए बुकिंग 14 जुलाई को शुरू होगी और 29 अगस्त को समाप्त होगी। उन्होंने बताया कि एजुकेशन सिटी में ऐसे 10 प्लाट हैं, जिनमें 26 एकड़, 7.38 एकड़, 10 एकड़, 2.32 एकड़, 2.32 एकड़, 1.14 एकड़, 31.30 एकड़, 4.27 एकड़, 9.20 एकड़ और 10 एकड़ के प्लाट शामिल हैं। उन्होंने बताया कि राजीव गांधी एजुकेशन सिटी जिला सोनीपत के राष्ट्रीय राजमार्ग-1 पर स्थित है, जो दिल्ली सीमा से पांच किलोमीटर की दूरी पर है। उन्होंने बताया कि यह स्थल आने वाले केएमपी के जंक्शन के पास पड़ता है, जिसमें राष्ट्रीय राजमार्ग-1, 2, 8, 10 होंगे।

प्रवक्ता ने बताया कि वर्तमान में इस एजुकेशन सिटी में अशोका युनिवर्सिटी तथा एसआरएम विश्वविद्यालय संचालित है। इसके अलावा, आईआईटी दिल्ली का एक्टेंशन कैम्पस भी स्थापित किया जा रहा है और राष्ट्रीय लॉ विश्वविद्यालय का कैम्पस भी आने वाला है।
उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए प्राधिकरण की वैबसाइट 222.द्धह्वस्रड्ड.शह्म्द्द.द्बठ्ठ पर देखी जा सकती है।

Table of Contents

Suvash Chandra Choudhary

Editor-in-Chief

You cannot copy content of this page