चण्डीगढ़, 8 जुलाई : हरियाणा सरकार ने चिकित्सा अधिकारियों के 15 पदों को वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों के रूप में अपग्रेड करने की अपनी स्वीकृति प्रदान की है। इसके अलावा, सरकार ने जिला पंचकूला के बरवाला, जिला अम्बाला के शाहा और जिला सोनीपत के खरखोदा में मोबाइल डिस्पेंसरी शुरू करने की भी मंजूरी प्रदान की है।
इस सम्बन्ध में आज यहां यह जानकारी देेते हुए ईएसआई स्वास्थ्य देखभाल विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि झज्जर के झाडली और पानीपत के बरसत रोड पर नई ईएसआई डिस्पेंसरियां खोलने को भी मंजूरी दी गई है ताकि बीमित व्यक्तियों और उनके आश्रितों को स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाई जा सकें।
उन्होंने बताया कि जिला रेवाड़ी के बावल में ईएसआई डिस्पेंसरी के डाक्टर के पदों की संख्या जो पहले एक थी, को अब पांच करने की स्वीकृति दी गई है। वर्तमान राज्य सरकार के कार्यकाल के दौरान विभाग द्वारा उठाए गये कदमों की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि जिला फरीदाबाद में कर्मचारी राज्य बीमा योजना को पूर्णत: क्रियान्वित किया गया है। इसके अलावा, पंचकूला की ईएसआई डिस्पेंसरी में डाक्टरों के दो पदों को बढ़ाकर पांच किए गये हैं। उन्होंने बताया कि पंचकूला में ईएसआई डिस्पेंसरी के निर्माण के लिए हुडा से कर्मचारी राज्य बीमा निगम द्वारा एक प्लाट भी खरीदा गया है।
उन्होंने बताया कि कार्यकाल के दौरान अम्बाला में ईएसआई योजना के अन्तर्गत सीजीएचएस दरों पर बीमित व्यक्तियों और उनके आश्रितों को सेकेण्डरी देखभाल तथा चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए दो निजी व धर्मार्थ अस्पतालों को भी सूचीबद्ध किया गया है। चिकित्सा सुविधाएं और सेवाएं पहले ही शुरू की जा चुकी हैं।
उन्होंने बताया कि चरखी दादरी और जिला कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में बीमित व्यक्तियों और उनके आश्रितों को चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए इंस्योरेंस मैडिकल प्रैक्टिशनर सिस्टम को भी लागू किया गया है। इसके अलावा, चार नई एम्बुलेंस भी खरीदी गई हैं।