BMW 5 सीरीज़ हुई भारत में लांच

Font Size
 

[ngg_images source=”galleries” container_ids=”19″ display_type=”photocrati-nextgen_basic_slideshow” gallery_width=”600″ gallery_height=”400″ cycle_effect=”toss” cycle_interval=”1″ show_thumbnail_link=”1″ thumbnail_link_text=”[Show thumbnails]” order_by=”sortorder” order_direction=”ASC” returns=”included” maximum_entity_count=”500″]

मुंबई : ऑल न्यू BMW 5 सीरीज़ गुरुवार को भारत में लॉन्च की गई। क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने गुरुवार को मुंबई में BMW 5 सीरीज़ लॉन्च की।  

 

BMW 5 सीरीज़ की यह है कीमत……..  

 
इस लग्जरी सिडैन की कीमत 49.90 लाख रुपए (एक्स शोरुम) से लेकर 62 लाख रुपए तक जाती है। GST लागु होने के बाद यह कीमत रखी गयी है। इस सीरीज के कुल 4 वेरिएंट्स हैं, जिन में से पहली है 520d स्पोर्ट लाइन जिसकी कीमत 49.90 लाख से शुरू है, दूसरी 530i स्पोर्ट लाइन जबकि इसकी किमस्त भी 49.90 लाख से शुरू होती है, तीसरी है 520d लग्जरी लाइन जिसकी कीमत 53.60 लाख से शुरू है, और चौथी 530d M स्पोर्ट जिसकी कीमत 61.30 लाख से शुरू होती है।

 इंजन की विशेषताएं……..  

 
BMW 5 सीरीज को भारत में 3 इंजनों के ऑप्शन के साथ लांच किया गया है। इनमें से एक 2 लीटर-4 सिलिंडर डीजल इंजन, पॉवरफुल 3 लीटर-6 डीजल इंजन शामिल है। 2 लीटर  इंजन ऑप्शन में क्रमश: 190बीएचपी की हार्सपावर जेनेरेट करने की क्षमता रखता है जबकि  3 लीटर इंजन ऑप्शन में 265बीएचपी की अधिकतम हॉर्स पॉवर जेनरेट करने की क्षमता है। वहीं तीसरा ऑप्शन जो की 2 लीटर पेट्रोल इंजन का है, वह 252 बीएचपी की अधिकतम हार्सपावर को जेनरेट करेगा। इस इंजन का 330i GT में भी इस्तेमाल किया गया है।

 

कुछ नई विशेषतायें……. 

 
नई 5 सीरीज कार में आईड्राइव सिस्टम के लिए जेस्चर कंट्रोल, अडैप्टिव डैम्पर्स, रिमोट पार्किंग असिस्ट, मल्टी जोन क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिक सीटें और एलईडी हेडलाइट्स दी गई हैं।इन सभी में 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है।
 

डिज़ाइन 

 
BMW-5-सीरीज के डिजाइन को BMW के लेटेस्ट 7 सीरीज मॉडल से ही ली गयी है। इन दोनों कारों में अंतर पता कर पाना बहुत मुश्किल है।
 

कम्पेरिज़न……….  

 
हमारे एक्सपर्ट्स के मुताबिक BMW 5 सीरीजमर्सेडीज बेंज ई क्लास एलडब्ल्यूबी, जगुआर एक्सएफ और आउडी ए6 को टक्कर देगी ।
 
E-mail से उपदटेस पाने के लिए आप हमारी साइट के फुटर में दिए गए फॉर्म में अपनी E-mail आईडी जमा कर सकते हैं। नहीं तोह आप हमारा फेसबुक पेज (https://www.facebook.com/thepublicworld/)लाइक कर सकते हैं और आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।    

You cannot copy content of this page