मेवात में बाजुओं पर काली पटटी बांधकर मनाई काली ईद !

Font Size

: बीफ के नाम पर मुसलमनों की हो रही कथित हत्याओं पर रोष प्रकट करने के लिये काली पटटी बांधी

: ईद की नमाज के बाद देश में अमन-शांति के लिये दुआएं मांगी

यूनुस अलवी

मेवात में बाजुओं पर काली पटटी बांधकर मनाई काली ईद ! 2मेवात:  मेवात जिला में सोमवार को ईद-उल-फितर का त्योंहार तो मनाया लेकिन बाजूओं पर काली पट्टी बांध कर मनाया। देश में मुस्लिम समाज के लोगों को बीफ खाने के नाम पर हो रही हत्याओं पर शांतिपूर्ण तरीके से नाराजगी जताने के लिये लोगों ने ये विरोध का तरीका अपनाया। लोगों का मानना है कि इस तरीके से सरकार तक उनकी बात आसानी से पहुंच सकेगी और अलवर बहरोड में पहलू हत्या कांड, उत्तर प्रदेश के दादरी में अखलाक हत्या कांड, अब बल्लभगढ की ये रेल में हाफिज जुनेद हत्या कांड जैसी देश में हो चुकी करीब 20 घटनाओं के बाद आगे से कोई ऐसी घटना ना हो और सरकार आपनी नींद से उठ सके। 
 
   सोमवार को ईद-उल-फितर का त्योंहार था। रमजान के महिने में लोग अल्लाह को राजी करने के पूरे महिने रोजे रखते हैं. उसके बाद 29 या 30 चांद की तारीख को चाँद देखने के बाद ईद का त्योंहार हर्षोल्लास से मनाया जाता है। इस दिन बच्चे, बूढे, नोजवान सभी नऐ, नऐ कपडे पहनकर गाँव की ईद गाह मस्जिद में दो रकात नमाज अल्लाह का शुक्र अदा करने के लिये पढने जाते हैं। इस दिन लोग अपने पुराने गिले शिकवे दूर कर आपस में गले मिलकर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद देते हैं।
 
  सोमवार को मेवात जिला के नूंह, नगीना, फिरोजपुर झिरका, पुनहाना और तावडू में आदि इलाकों में ईद का त्योंहार मनाया गया। लोगों ने गांव की ईदगाह में दुकाना यानी ईद कि नमाज अदा की और इलाका-ए-मेवात के साथ-साथ देश में अमन शान्ति की दुआ मांगी गई। मोलाना जहीर अहमद का कहना है कि रमजान माह में अल्लाह के हुक्म से गरीब और बेसहारा लोगों की जकात और फितरा देकर उनकी मदद करनी चाहिऐ। गरीबों को फितरा और जकात मालदार लोगों पर देना जरूरी है ने देने पर वे गुनाहगार होते हैं।
 

क्या कहते हैं अखतर हुसैन काटपुरी ? मेवात में बाजुओं पर काली पटटी बांधकर मनाई काली ईद ! 3

 
अखतर हुसैन काटपुरी का कहना है कि मेवात हरियाणा और मेवात राजस्थान में जहां-जहां बाजूओं में काली पटटी बांधकर ईद मनाई है इसका एक ही मकसद है कि अपनी आवाज को प्रधान मंंत्री और मुख्यमंत्रियों के कानों तक पहुंचा।  जब से देश और प्रदेशों में भाजपा की सरकार आई है मुसलमानों पर एक साजिश के तहत ये हमले कराऐ जा रहे हैं। इनकों रोकना होगा। 

क्या कहते हैं पूर्व परिवहन मंत्री ?

 
कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष एंव पूर्व परिवहन मंत्री आफताब अहमद का कहना है कि काली पटटी बांधकर लोगों ने जो विरोध किया है, इसको किसी राजनेतिक पार्टी ने समर्थन नहीं दिया इसके बावजूद भी लोगों इतना गुस्सा देखा गया कि मेवात के अधिक्तर गावों में लोगों ने अपने जत्बातों को प्रधान मंत्री और मुख्य मंत्री तक पहुंचाने का आसान तरीका अपनाया है। आज देश के मुसलमान अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। भाजपा के राज में 20 से अधिक लोगों की तो बीफ का मांफ खाने का आरोप लगाकर हत्या कर दी। मेवात के पहलू अब जुनैद तथा पिछली साल डीगरहेडी में दो बहनों का गैंगरेप और दंपति की हत्या कर दी गई थी। उसके बाद ऐसी घटनाऐं रूकने का नाम नहीं ले रही हैं। आज देश के मुसलमानों का मनोबल कमजोर हो रहा है। अंग्रेज, मुगलों से लोहा लेने वाले मेवाती आज दूसरें राज्य और जिलों में जाने से डर रहा है।

You cannot copy content of this page