थोथा चना बाजे घना : मनोहर पर्रिकर

Font Size

नई दिल्ली : रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने पत्रकारों से बात करते हुए दोहराया है कि भारत सरकार उरी हमले को अंजाम देने वालों को सजा देने कि कोशिश में जुटी है. उन्होंने स्पष्ट किया कि सीमा पार से हो रही आतंकवादी घटनाओं पर सरकार आंख नहीं मूंदे रहेगी।
पर्रिकर ने तकनीकी परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की पाकिस्तान की धमकी की खबरों को भी खारिज करते हुए कहा कि थोथा चना बाजे घना। उन्होंने आश्वस्त किया कि उरी हमले जैसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो, इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाये जाएंगे।

पर्रिकर ने कहा, ‘हम हर चीज का बारीकी से अध्ययन करते हैं और मेरा मानना है कि प्रधानमंत्री के ये शुरूआती शब्द महज बयानबाजी नहीं समझी जानी चाहिए कि हमले के जिम्मेदार लोगों को दंडित किया जाएगा। सजा कैसे दी जानी है, उसके लिए हमें काम करना है। हम इस बारे में काफी गंभीर हैं।

You cannot copy content of this page