Font Size
11 सूत्रीय मांगपत्र डीसी की मार्फत राज्यपाल को सौंपा
रमजान के महिने में भाजपा 24 घंटे बिजली दे नहीं तो कांग्रेस जन सडकों पर उतरेगें: आफताब अहमद पूर्व परिवहन मंत्री
यूनुस अलवी
मेवात:मेवात ओर प्रदेश में कानून-व्यवस्था के खराब होने बिजली पानी जेसी करीब 11 समस्याओं को लेकर कांग्रेस पार्टी ने पूर्व परिवहन मंत्री आफताब अहमद की अगुवाई में भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। मेवात के डीसी मनीराम शर्मा की मारफ़्त राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा । इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता और नेताओं ने प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का पुतला फूंककर विरोध जताया।
इस मौके पर पूर्व परिवहन मंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष आफताब अहमद ने कहा कि जब प्रदेश में भाजपा सरकार के विधायक ही खुश नहीं है तो आम जनता केसे खुश हो सकती है प्रदेश में आए दिन लूट डकैती चोरी हत्या जैसी घटनाएं आम बात हो गई हैं वहीं उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस नेताओं को सीबीआई और ईडी का खोफ दिखाकर डराने धमकाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी भाजपा की धमकियों में आने वाली नही है। पूर्व पूर्व परिवहन मंत्री आफताब अहमद ने हैं भाजपा सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि रमजान महीने में प्रदेश के मुस्लिम इलाकों में 24 घंटे बिजली पानी मुहैया कराई अगर सरकार ने ऐसा नहीं किया तो रमजान के दिनों में ही कांग्रेस पार्टी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन धरना करने को मजबूर होगी।
इस दौरान मेवात कांग्रेस पार्टी ने अपने प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व मंत्री चौधरी आफताब अहमद के नेतृत्व में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर का बिजली पानी की किल्लत व जिले सहित प्रदेश की बिगड़ती कानून वयवस्था के कारण पुतला फूंका व नुंह शहर में रोष प्रदर्शन किया जिसमें हजारों प्रमुख लोग मौजूद थे।
पूर्व मंत्री ने कहा कि मेवात सहित पूरे प्रदेश में आज हर वर्ग में हाहाकार मचा हुआ है। मेवात में बिजली पानी की अभूतपूर्व किल्लत हो रही है लेकिन खट्टर सरकार चैन से सो रही है। इंसानों को तो दूर बल्कि जानवरों तक के लिए पानी मुहैया नहीं करा रही है भाजपा सरकार। बिजली के लिए लोग तरस रहे हैं खट्टर सरकार में । पूरे प्रदेश में जब से भाजपा सरकार बनी है कानून वयवस्था बिल्कुल बिगड़ गई है। ऐसा लगता है कि जैसे प्रदेश में गुण्डा राज चल रहा हो। कोई भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है।
पूर्व मंत्री चौधरी आफताब अहमद ने कहा कि रमजान का पवित्र महीना शुरू हो रहा है इसलिए जिला प्रशासन व प्रदेश सरकार से आग्रह है कि बिजली पानी की समुचित व्यवस्था करायें ताकि मेवात के हमारे लोगों को परेशानी न हो। अगर प्रदेश सरकार ने बिजली पानी मुहैया नहीं कराई तो भाजपा सरकार कांग्रेस व मेवात के लोगों के संघर्ष व विरोध का सामना करने के लिए तैयार रहे। हम सभी कांग्रेसी मेवात की जनता के लिए हर संघर्ष में साथ खड़े है ।
इस मौके पर महताब अहमद, अरशद चेयरमैन टाई, आबिद दानीबास, चो0 एज़ाज़ अहमद, मन्सूर एड्वोकेट, शाहिद पटेरिया, चो0 वहीद सलम्बा, मक़सूद शिकरावा, अख्तर चंदेनी, जक्की सलम्बा, इख्लास इक्का, नईम इक़बाल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष एस सी सेल मेवात मदन तंवर, राजू पार्षद, मुमताज़ कँवर, युसूफ फरदड़ी,अब्दुल गफूर बसाई, कबीर ठेकड़ा, शमशुदीन रहना, मजीद सुदाका, सरपंच हमीद बाबूपुर, एड्वोकेट इसाक बिसरू, मास्टर हरीश ब्लॉक अध्यक्ष, इनाम कुरेशी, फकरु खेड़ला, नसीम चंदेनी, अख्तर सलम्बा, लक्ष्मण बरोटा, अयूब सेहरावत, शाहिद चंदेनी, सुबेदिन फोजी सौंख, पूर्व सरपंच साहबू रहना, ज़ुबैर सलम्बा, धर्मेंद्र प्रधान इंद्री, हमीदा, ज़ाकिर खानपुर, उस्मान खानपुर, वहीद बडलकी, इम्तियाज़ मालाब, सईद आकेड़ा, शब्बीर खेड़ला, ताहिर देवल, शरीफ अड़बर, अहमद चेयरमैन, कासम रिठौड़ा, नायब सरपंच बजड़का, सुखी चेयरमैन अल्दोका, शेरसिंह सरपंच, झाड़माल सरपंच उदाका, उस्मान, गनी, मुबीन तेड, नसीम बंधौली, ज़ाकिर आकेड़ा, अज़ीज़ नम्बरदार, रुक्कु रानिका, उमरी नंबरदार रानिका, अज़मत बिरसिका, फजरू सलम्बा,दाऊद रहना,अब्दुल रहीम रहना, सिपात रहना, खुर्शीद सरपंच फ़िरोज़पुर नमक, उमर अड़बर, हाजी इस्राइल रहना, अख़लाक़ नम्बरदार, नियाज़ मोहम्मद नम्बरदार बाई, उस्मान बड़का, यासीन, ताहिर, इक़बाल बड़वा, डॉ सहरु, जफरुद्दीन, फजरू, यामीन फ़िरोज़पुर नमक, नसीर, रशीद टाई नम्बरदार, शमशुदिन, शरीफ, इल्यास लीडर, हाजी बशीर सलाहेड़ी, अज़्ज़ी सरपंच हिर्मथला, करतार सरपंच आटा, भगत सरपंच मानुवास, हाजी साहब खान, हारुन सरपंच बिरसिका, धोना सरपंच, अल्ली खान रोजका मेव, सुरेंद्र मंत्री आकेड़ा, खालिद नम्बरदार चंदेनी आदि कांग्रेसी नेता व् कार्यकर्ता हज़ारो की तादाद में शामिल रहे।