मेडिकल कॉलेज को किसी भी कीमत पर बरबाद नहीं होने दिया जाएगा: ऑल इंडिया चीफ इमाम 

Font Size

: सरकार से बात कर कॉलेज में सभी सुविधाए मुहैया कराई  जायेंगी 

यूनुस अलवी

 
मेवात:     ज्यादा दिन तक किसी भी कीमत पर मेडिकल कॉलेज में धरने को चलने दिया जा सकता। अब तक जो चला वह गलत हुआ भले ही किसी कारण एक बेटी प्रमीला की मौत हो जो जांच का विषय है। पर इस धरने कि वजह से हजारों लोगों को पिछले 5 दिनों तक इलाज के लिए मोहताज होना पड़ा। लोगों को अपने इलाज के लिए गुड़गांव, दिल्ली अलवर के अस्पतालों में महंगा इलाज कराना पड़ा। कॉलेज मेवात के लोगों की सुविधाओं के लिए बना है। जिसे किसी भी कीमत पर बर्बाद नहीं होने दिया जाएगा। 
 
  उपरोक्त विचार ऑल इंडिया इमाम ऑर्गनाइजेशन के चीफ इमाम मौलाना उमेर इलियासी ने शनिवार को नलहड़ के शहीद हसन का मेडिकल कॉलेज में धरना समाप्त कराने के बाद पत्रकारो से व्यक्त किये।
 
    चीफ इमाम इलयासी ने कहा कि यह मसला अब से पहले सुलझा जाना चाहिए था अखिल ये इतना लंबा क्यों चला इसका पता लगाया जाऐगा। उन्होने कहा कि बडी मशक्कत के बाद मेवात के लोगों को मेडिकल कॉलेज मिला है। यहां के गरीब लोगों को इसकी सुविधाऐ मिलनी चाहिये। कॉलेज में डाक्टर, कर्मचारी और दवाईयों कि कमी के बारे में वह मुख्यमंत्री से बात कर उनका समाधान कराऐगें। अस्पताल शुचारू रूप से चल सके। वहीं कर्मचार और आम लोगों द्वारा मेडिकल कॉलेज के डारेक्टर पर लगाऐ गऐ इलजामों के बारे में उनहोने कहा कि आरोपों का गहनता से विचार किया जाऐगा। वहीं चीफ इमाम ने मेवात के डीसी और एसपी की प्रशंसा करते हुऐ कहा कि उनकी कार्यशैली के चलते हडताल समाप्त की जा सकी है। इस मौके पर उनके साथ डीसी, एसपी, एमडीए के चैयरमेन खुरशीद राजाका, हज कमेठी के सदस्य हबीब हवन नगर सहित काफी प्रमुख लोग मौजूद थे।
 
 

6 माह डायरेक्टर को हटा दो कॉलेज सुधर जाएगा 

 
   चीफ इमाम और जिले के आला अधिकारी व मेडिकल कॉलेज के डारेक्टर संसार चंद शर्मा के सामने मेवात मेवात निवासी याकूब कुरैशी ने कहा कि डारेक्टर को 6 महिने के लिये कॉलेज से हटा दो यहां अपने आप सुधार हो जाऐगा।
 

डीसी बोले कॉलेज का चार्ज मुझे दो मैं सुधार करूँगा 

 
  मेडिकल कॉलेज में आऐ दिन हो अनियमिताओं को कम करने और मेडिकल कॉलेज में सुधार लाने के मकसद से मेवात के उपायुक्त मणि राम शर्मा ने कहा कि मेडिकल कॉलेज का उसे इंचार्ज बना दो वह 6 महिने में ही इसकी तसवीर बदलकर दिखा देंगें।
 

इमाम कहेंगें तो में त्याग पत्र सौंप दूंगा 

 
 मेडिकल कॉलेज के डारेक्टर संसार चंद शर्मा ने ने कहा कि अगर ऑल इंडिया इमाम ऑर्गेनाईजेशन के चीफ इमाम उमेर इलयासी जी उनको कॉलेज का पद छोडने का हुक्म देगें तो वह उसी वक्त छोडने का तैयार है।

You cannot copy content of this page