Font Size
: हथौडा से सिर को कुचलकर की गई हत्या
यूनुस अलवी
मेवात: शुक्रवार की रात को जमालगढ़ रोड पर रहने वाले सफी मोहम्मद की अज्ञात लोगों ने तेजधार हथियारों से बेरहमी से हत्या कर दी। मृतक के परिजन और गांव के लोगो ने आरोपियों कि गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुन्हाना-जमालगढ़ पर रोड जाम कर दिया। जाम की सूचना पाकर पुन्हाना थाना प्रभारी विपिन कादयान, डीएसपी ओम प्रकाश भारी पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने लोगों को उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया और करीब 2 घंटे बाद लोगों ने जाम को खोला।
पुन्हाना सिटी चौकी प्रभारी समसुद्ीन ने बताया कि मृतक सफी मोहम्मद के बडे बेटे अताउर्रहमान ने उन्हें सूचना देकर बताया कि उनका पिता सफी मोहम्मद पुत्र नूर मोहम्मद काफी समय से लहरवाडी गांव को छोडकर पुन्हाना में रहता है। जिसने जमालगढ़ रोड पर दुकान के साथ उपर मकान भी बना रखा है। अपने पिता के साथ ही वह और अन्य भाई असगर, सहजू व सरफू रहते हैं जो दुकान पर ही लोहे के जंगला-चौखट बनाने का काम करते हैं। सफी मोहम्मद वजू बनाने में इस्तेमाल होने वाले बदने(लोटा) बनाने का काम करता था। वे रोजाना की तरह अपनी दुकान बंद कर शुक्रवार को अपने लहरवाडी गांव चले गए थे। उनका पिता सफी मोहम्मद रात को नवाज पढ़कर दुकान के उपर बने कमरे में सोने के लिए चला गया। शनिवार की सुबह करीब 5-6 बजे चाचा की लडकी नफीसा सफी मोहम्मद को चाय देने के लिए पहुंची तो वहां पर काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद भी दरबाजा नहीं खोला। इस पर पास में बने घर से होते हुए उपर कमरे में पहुंची तो वहां पर खुन से लतपथ सफी मोहम्मद का शव पडा हुआ था। जिस पर नफीसा ने हमें व गांव वालों को घटना की सूचना दी। जब हमनें घर पर आकर देखा तो वहां पर किसी ने सफी मोहम्मद के सिर को हथौडा से कुचलकर उसकी हत्या कर दी थी।
ओम प्रकाश, डीएसपी पुन्हाना का क्या कहना है ?
मृतक के पुत्र अताउल रहमान की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करा लिया गया है, जल्द ही पोस्टमार्टम की रिर्पोट आने के बाद जांच शुरू कर दी जाएगी। उम्मीद है कि पुलिस जल्द ही आरोपियों की पहचान कर मामले का सुलझा लेगी।