हरियाणा ऑपन के परीक्षा परिणाम में भी मेवात की बेटियों ने दिखाया जलवा

Font Size

: हरियाणा ओपन बोर्ड 12वीं के रिजल्ट में मेवात की बेटियां प्रदेश में रही टॉप

: मेवात के बच्चों का जलवा कायम है

 

यूनुस अलवी

 
मेवात:   हरियाणा ऐजुकेशन बोर्ड के आऐ अच्चे परीणाम के बाद अब मेवात कि बेटियों और छोहरों ने हरियाणा ओपन बोर्ड के रजल्ट में भी झंडे गाड दिये हैं। हरियाणा ऑपन बोर्ड 12वीं के रिजल्ट में मेवात की लड़कियों ने 32.42 फीसदी अंक हांसिल कर प्रदेश के सभी जिलों को पछाडकर का पहला स्थान और लड़को ने 19.74 फीसदी अंक हासिंल कर प्रदेश में पांचवा स्थान प्राप्त किया है। इसके अलावा दसवीं में मेवात की लड़कियों को प्रदेश में तीसरा स्थान और लड़को का पांचवा स्थान लेकर दिखा दिया है कि मेवात के युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी है।
   प्राप्त जानकारी के अनुसार मेवात में बारहवी कक्षा में 2031 छात्रों ने परीक्षा दी जिनमें से 401 पास हुए वही 293 लड़कियों ने परीक्षा दी और 92 लड़किया पास हुई। बाहवीं के परीक्षा परिणाम में लड़कियों ने 32.42 फीसदी और लडकों ने 19.74 फीसदी अंक हासिंल किये जबकी मेवात जिला का कुल रजल्ट 21.34 फीसदी रहा जो प्रदेश में पांचवां स्थान प्राप्त किया।
 
   इसके अलावा हरियाणा ऑपन की दसवीं कक्षा में 3688 छात्र और 659 छात्रों ने परीक्षा दी जिनमें क्रमश 651 लड़के और 98 लड़किया पास हुए। वही मेवात के छात्रों ने बाहरवीं कक्षा में गुरुग्राम और फरीदाबाद जैसे शिक्षा के हब बने जिलों को पीछे छोड़ा और दसवीं कक्षा के छात्रों ने पलवल, गुरुग्राम, फरीदाबाद को पीछे छोड दिया है।
 
   समाजसेवी दीन मोहम्मद मामलीका, उसमान दुर्नानी और मुबारिक खान का  कहना है कि मेवात जिला मे प्रतिभाओं की कोई कमी हैं। अगर मेवात के बच्चों को सहूलियत और संसाधन मिले तो यहां के बच्चे आईएएस, आईपीएस की परीक्षाओं में सबसे आगे रहेगें। उनका कहना है कि मेवात जिला में 65 फीसदी अध्यापकों की कमी होने के बावजूद गुडगांव और फरीदाबाद जैसे जिलों को पीछे छोड दिया अगर यहां संसाधन मिल जाऐ तो फिर यहां के बच्चों को क्या कहना है।

You cannot copy content of this page