मधुबनी: मधुबनी बस हादसा मामले में दो अलग अलग प्राथमिकी दर्ज । बस हादसा को लेकर दर्ज किये गए प्राथमिकी में ड्राइवर अभय चौधरी और खलासी बिलटू साहनी को बनाया गया है अभियुक्त। वहीँ पुलिस पर पथराव मामले में कई नामजद समेत सैकड़ो अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाया गया है ।
जिलाधिकारी ने मृतकों की सूची जारी करते हुए कहा कि राहत बचाव कार्य समाप्त हो चुका है और अंततः 23 लोगों के मौत की पुष्टि हुई है ।
बस के खलासी बिलटु सहनी को जयनगर से गिरफ्तार कर लिया गया है। बस का मालिक सीतामढ़ी से गिरफ्तार | मधुवनी पुलिस ने सीतामढ़ी के मेहसौल से किया गिरफ्तार। जबकि ड्राइवर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी।
मधुबनी बसैठा बस हादसा को लेकर राजस्व एवं भूमि सूधार मंत्री मदन मोहन झा, व सहकारिता मंत्री सह मधुबनी जिला प्रभारी मंत्री,आलोक मेहता, खजौली के RJD विधायक सीताराम यादव ने जिला अतिथीग्रीह मे प्रेसवार्ता की और दर्दनाक हादसे को लेकर कहा की जो घटना घटी है.वो बहुत ही दुखदायी है जिला प्रशासन के कार्यो की प्रशंसा की. साथ ही घटनास्थल का भी दौरा किया.