मोटोरोला ने नया स्मार्टफोन मोटो E3 पावर लॉन्च किया

Font Size
मोटोरोला इंडिया ने नया स्मार्टफोन मोटो ई3 पावर लॉन्च किया है। मोटो ई3 पावर की कीमत 7,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर मिलेगा। इसकी बिक्री सोमवार रात 12 बजे से शुरू होगी। फ्लिपकार्ट पहले दिन की सेल के ग्राहकों को कई शानदार ऑफर भी दे रही है।
इसकी विशेषताएं कुछ इस प्रकार हैं :-
  • इसका डिस्प्ले 5′ का है।
  • फ्रंट कैमरा 5 MP का है जब की रियर कैमरा 8 MP का है।
  • इसमें एंड्राइड 6.0.1 है।
  • इसकी बैटरी लाइफ 3500 Mah की है।
  • 2 Gb Ram तथा 16 Gb Rom है।
  • इसमें 1 गीगाहर्टज़ का प्रोसेसर है।

लेटेस्ट न्यूज़ जानने के लिए हमारा फेसबुक पेज लिखे करें:- www.facebook.com/thepublicworld

<p>You cannot copy content of this page</p>