टूटी हुई पुलिया दे रही हादसों को न्यौता

Font Size

नाले की साफ-सफाई के दौरान जेसीबी से कार्य करने से टूट गई है पुलिया।

रात के समय में कई राहगीर पुलिया व खड्डे में गिरकर राहगीर हो रहे चोटिल चोटिल।

 

यूनुस अलवी

मेवात:जमालगढ़ रोड को शहर से जोडने वाले रास्ते के बीचों-बीच टूटी पुलिया हादसों को न्यौता दे रही है। नगरपालिका द्वारा नाले की सफाई कराने के दौरान यह पुलिया टूट गई है। जिससे आम जन से लेकर राहगीरों तक यहां से निकलने में भारी परेशानी हो रही है। लोगों का कहना है कि टूटी पुलिया व खड्डे के बारे में पालिका प्रशासन को कई बार अवगत करा दिया है, लेकिन अभी तक पुलिया को बनाना तो दूर खड्डे को भी बंद नहीं कराया गया है।
 
संजय सिंगला, बनवारी नंबरदार, खालिद, अशोक, कपिल सहित लोगों ने बताया कि जमालगढ़ रोड से शहर के बाजार को जाने वाले रास्ते के पास वाले नाले को नरगपालिका द्वारा कुछ समय पहले साफ किया गया था। साफ-सफाई के दौरान जेसीबी से कार्य करने से नाले पर बनी पुलिया टूट गई थी। पुलिया के टूटने के चलते मुख्य रास्ते के बीचों-बीच काफी गहरा खड्डा बना हुआ है। जिससे जहां इसमें फंसने से गाडियों में नुकसान हो रहा है वहीं समय की भी बर्बादी होती है। रात के समय में कई राहगीर पुलिया व खड्डे में गिरकर राहगीर चोटिल हो जाते हैं। लोगों की समस्या को देखते हुए पालिका प्रशासन से कई बार पुलिया की मरम्मत के लिए शिकायत की है, लेकिन प्रशासन द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है।
 
मामला मेरे संज्ञान में नहीं है, अगर ऐसा हुआ है तो कर्मचारियों को मौके पर भेजा जाएगा। जहां तक संभव होगा पुलिया की मरम्मत के साथ ही खड्डे को भर दिया जाएगा।
सुनील कुमार, सचिव नगरपालिका पुन्हाना।

You cannot copy content of this page