गांव लाहाबास के 6 लोगों का दिन दहाडे अपहरण 

Font Size

 हथीन थाने के गांव गुराकसर में सभी को बंधक बनाकर रखा हुआ है

 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई और पीडितों को छुडाने के लिये  पुलिस कप्तान से मिले ग्रामीण

 पुलिस कप्तान ने बिछोर थाना प्रभारी को तुरंत कार्रवाई के आदेश दिये

 
 

यूनुस इलवी

मेवात: लाहबास निवासी आधा दर्जन लोगों का बीसरू गांव के पास डेढ दर्जन हथियार बंद बदमाशों ने अपहरण कर लिया। बदमाशों ने सभी 6 लोगों को पलवल जिले के गांव गुराकसर में बंधक बनाकर रखा हुआ है। जहां पीडित लोगों के साथ मारपिटाई की जा रही है। जमीनी विवाद का मामला सामने आया है। अपह्त लोगों को छुडवाने और आरोपियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई किये जाने को लेकर गांव लाहाबास के प्रमुख लोग मंगलवार को मेवात पुलिस कप्तान नाजनीन भसीन से नूंह में उनके कार्यालय पर मिले जहां एसपी ने आरोपियों क े खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने और पीडित लोगों को आरोपियों के चंगुल से छुडाने के लिये बिछौर थाना प्रभारी और पुन्हाना के डीएसपी को आदेश दिये हैं।
   गांव लाहाबास निवासी शौहराव पूर्व सरपंच, छतरू पूर्व सरपंच और हारून पूर्व सरपंच ने बताया कि उनके  गांव के शेर मोहम्मद कि पत्नि कि करीब 20 साल पहले मौत हो गई थी। उसके केवल एक ही लडका पैदा हुआ। जिसकी करीब पांच साल पहले हथीन थाने के गांव गुराकसर से शादी कि थी। शादी के बाद से ही उसके बेटे और बहु ने शेर मोहम्मद कि सेवा करना छोड दिया। जिसकी वजह से शेर मोहम्मद ने करीब तीन साल पहले दूसरी शादी कि थी। जिसके एक करीब डेढ साल कि लडकी भी है।
 
   शेर मोहम्मद ने बताया कि उसके बेटे कि ससुराल वाले काफी समय से उसपर दवाब बना रहे थे कि उसके हिस्से में आने वाली करीब पांच एकड जमीन को बहु के नाम कर दे लेकिन शेर मोहम्मद ने ऐसा करने से मना कर दिया। उनका कहना है कि तीन दिन पहले उसका बेटा शाहरूख अपनी बहु धोली को गुराकसर से आऐ थे और एक रात रूक कर वापिस चले गये लेकिन सोमवार को ही पुत्रवधु धोली के पीहर वालों ने उनके खिलाफ पिनगवां थाने में शिकायत दे दी कि शेर मोहम्मद आदि ने धोली का अपहरण कर रखा है। उसके बाद गांव में पंचायत हुई और फैंसला हुआ कि सभी मिलकर शेर मोहम्मद कि पुत्रवधु धोली को रिस्तेदारियों में ढूडेगें।
 
   गांव लाहबास निवासी मकसूद पुत्र कमाल ने पुलिस को दी शिकायत आरेप लगाया कि मैं व मेरे पिता कमाल पुत्र गोरधन, हाजी सफी पुत्र सुमेर, सकुर पुत्र इसब, मुस्ताक पुत्र इब्राहिम, हनीफ पुत्र फजर खां और शाहरूख पुत्र शेर मोहम्मद सोमवार को धोली को कई गावों में ढूडने गये जब वे शाम करीब पांच-छह बजे आली गांव की ओर आ रहे थे। जैसे ही हम बिसरू व फरदडी गांव के बीच में पहुंचे तो पीछे से आ रही दो पीकअप गाडी को उनकी कार के सामने लगा दिया। जिसमे से 15-20 हथियारबंद व्यक्ति उतरे और हमारे साथ मारपीट करने लगे। वो लोग 5 व्यक्तियों को पीक अप गाडी में उठा कर ले गए। जबकि हमने किसी तरह से उनके चंगुल से छूटकर जान बचाकर भाग आया। घटना के दौरान ये लोग इन्हें कहीं ले जाकर मारने की बात कर रहे थे। मकसूद का कहना है कि आरोपियों में से तैफुल पुत्र भुरू खां, इस्लाम पुत्र भुरू खां, फैसल पुत्र इब्राहिम, निजाम पुत्र तैफुल को पहचान लिया था जो हथीन थाने के गांव गुराकसर के रहने वाले हैं।
 
 आप गावं के प्रमुख लोग उनसे मिले हैं। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने और पीडित लोगों को आरोपियों के चंगुल से छुडाने के लिये बिछौर थाना प्रभारी और पुन्हाना के डीएसपी को आदेश दे दिये हैं। 
नाजनीन नसीम, पुलिस कप्तान नूंह।

You cannot copy content of this page